श्योपुर

केन्द्रों पर नहीं मिली साफ सफाई, डीपीओ हुए नाराज़

– आंगनबाड़ी केन्द्रों का डीपीओ ने किया निरीक्षण
कुपोषित बच्चों के परिजनों से बोले बरसात में लगाए घरों में लगाएं पोषण बाड़ी

श्योपुरJun 14, 2021 / 10:08 pm

Anoop Bhargava

केन्द्रों पर नहीं मिली साफ सफाई, डीपीओ हुए नाराज़

कराहल
महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी ओपी पांडेय ने सोमवार को डेढ़ दर्जन गांवों के आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं को आंगनबाड़ी केन्द्रों को अपडेट रखने के साथ में बरसात के सीजन में पोषण बाड़ी लगाने के निर्देश दिए। पोषण वाले पौध रोपड़ के साथ में बरगद नीम पीपल के छायादार पौधे भी लगाने को कहा। सैम बच्चों के घरो में जाकर केंद्र में दर्ज रिकार्ड में बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी परिजनों से ली। मल्टीविटामिन आयरन सीरप के साथ बच्चों के पोषण का ध्यान रखने की सलाह परिजनों को दी। आंगनबाड़ी केन्द्रों पर साफ सफाई नहीं मिलने वाले कार्यकर्ताओं को फ़टकार लगाकर साफ सफाई कराने के निर्देश दिए। साथ ही रिकार्ड संधारण करने को कहा।
सेक्टर बुढेरा और गोरस के आंगनबाड़ी केन्द्रों का सोमवार को डीपीओ पांडेय, सीडीपीओ नितिन मित्तल, पर्यवेक्षक सुषमा सोनी, रेखा सुमन, गोविंद मुदगल ने कालीतलाई, ककरदा, डोब ए, बी , सुमरोनिया , बुढेरा ए, बी , भानगढ़, कोटागड़, दस कालोनी, झरेर, झरेर मिनी, पातालगड ए, बी केंद्र का जायजा लिया। डीपीओ ने बच्चों को दिया जाने वाला (रेडी टू ईट) चेक किया। साथ ही उसकी मात्रा देखी अतिगंभीर बच्चे और सेम ,बच्चों को घरों पर जाकर देखा। कार्यकर्ता व परिजनों को मल्टीविटामिन, आयरन सीरप सभी बच्चो को पिलाने की समझाइश दी गई।

Home / Sheopur / केन्द्रों पर नहीं मिली साफ सफाई, डीपीओ हुए नाराज़

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.