scriptश्योपुर की समीक्षा के दौरान सीएम बोले, बढ़ाएं टेस्ंिटग | CM said during the review of Sheopur, increase the texting | Patrika News
श्योपुर

श्योपुर की समीक्षा के दौरान सीएम बोले, बढ़ाएं टेस्ंिटग

सीएम ने कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की
CM said during the review of Sheopur, increase the texting, news in hindi, mp news, sheopur news

श्योपुरMay 15, 2021 / 12:11 am

संजय तोमर

श्योपुर की समीक्षा के दौरान सीएम बोले, बढ़ाएं टेस्ंिटग

श्योपुर की समीक्षा के दौरान सीएम बोले, बढ़ाएं टेस्ंिटग


श्योपुर. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को वीडियो क्रॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के जिलों में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की। इस दौरान मुख्यमंत्री चौहान ने निवाड़ी एवं श्योपुर जिलों की एक साथ समीक्षा की और इस दौरान दोनों जिलों में टेस्टिंग बढ़ाए जाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि श्योपुर अस्पताल में आइसीयू बेड्स बढ़ाए जाएं।वीसी के दौरान बताया गया है कि श्योपुर जिले में 61 प्रकरण प्रतिदिन आ रहे हैं, ग्रोथ रेट 1.8 तथा साप्ताहिक पॉजिटिविटी 12.7 है। श्योपुर में योग से निरोग का प्रयोग अच्छा है। वीसी के दौरान श्योपुर एनआइसी में कलेक्टर, एसपी, अपर कलेक्टर, एएसपी, पूर्व विधायक दुर्गालाल विजय आदि सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
पत्रिका ने भी उठाया था टेस्टिंग घटाने का मुद्दा
जिले में संक्रमण बढऩे के बावजूद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा टेंस्टिंग कम करने का मुद्दा पत्रिका ने शुक्रवार को ही उठाया था। पत्रिका ने अपने 14 मई के अंक में कोरेाना टेंस्टिंग में 50 का टारगेट पूरा होते ही लौटाए जा रहे मरीज शीर्षक से खबर प्रकाशित की, जिसके बाद शुक्रवार को सीएम ने जिले की समीक्षा की।

Hindi News / Sheopur / श्योपुर की समीक्षा के दौरान सीएम बोले, बढ़ाएं टेस्ंिटग

ट्रेंडिंग वीडियो