श्योपुर

कलेक्टर और सीइओ ने ग्रामीणों की सुनी पीड़ा

वर्षों बाद कोई कलेक्टर और सीइओ पहुंचे जहानगढ़, ग्रामीणों ने बताई कई समस्याएं

श्योपुरMar 18, 2020 / 08:17 pm

महेंद्र राजोरे

खाट पर बैठकर ग्रामीणों से चर्चा करते कलेक्टर व सीइओ।

श्योपुर. कूनो वनमंडल के सुदूर जंगल में स्थित ग्राम जहानगढ़ में मूलभूत सुविधाओं की जमीनी हकीकत जानने कलेक्टर प्रतिभा पाल और जिपं सीइओ हर्ष सिंह मंगलवार को पहुंचे। वर्षों बाद अपने बीच किसी कलेक्टर और जिला पंचायत सीइओ को देखकर न केवल ग्रामीणों के चेहरे खिले नजर आए, बल्कि ग्रामीणों ने दोनों अफसरों के समक्ष समस्याओं की लंबी फेहरिस्त गिना दी।

विकासखंड विजयपुर की ग्राम पंचायत ओछा के ग्राम सुदूर जंगल के ग्राम जहानगढ़ में पहुंचे कलेक्टर व सीइओ जिला पंचायत ने खाट पर बैठकर ग्रामीणों से लगभग दो घंटे तक चर्चा की और उनकी समस्याएं सुनी। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि गांव में न तो स्कूल भवन है और न ही आंगनबाड़ी भवन। इसके साथ ही गांव में सीसी रोड भी नहीं बना है तो कई लोगों के राशनकार्ड भी नहीं बने हैं। इस पर कलेक्टर प्रतिभा पाल ने आश्वासन दिया कि आदिम जाति कल्याण के अंतर्गत स्कूल बनवाने का प्रस्ताव बनवाएंगे, वहीं आंगनबाड़ी भवन भी स्वीकृत कराया जाएगा। इसके साथ ही ग्राम पंचायत के सीसी रोड बनाने के निर्देश दिए और पात्र हितग्राहियों के राशनकार्ड बनाने के भी निर्देश अधीनस्थ अफसरों को दिए।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.