श्योपुर

कलेक्टर ने बच्चों से सुने पहाड़े, अनुपस्थित मिले शिक्षक की एक वेतनवृद्धि रोकी

यात्री प्रतीक्षालय का किया लोकार्पण
 
 

श्योपुरJan 17, 2020 / 11:15 pm

Vivek Shrivastav

कलेक्टर ने बच्चों से सुने पहाड़े, अनुपस्थित मिले शिक्षक की एक वेतनवृद्धि रोकी

श्योपुर. प्राथमिक विद्यालय सिलपुरी पहुंची कलेक्टर प्रतिभा पाल ने छात्रों से पहाड़े सुने और किताब पढ़वाई। कक्षा एक के छात्रों ने दो, कक्षा तीन के छात्रों से 12 व 18 का पहाड़ा फर्राटे से सुना दिया। इसके साथ ही कलेक्टर ने कक्षा पांचवीं के छात्रों से किताब पढ़वाई। छात्रों के बेहतर प्रदर्शन से कलेक्टर ने खुशी जाहिर की। निरीक्षण के दौरान शिक्षक हजारीलाल धाकड़ अनुपस्थित मिले, जिस पर उनका एक इक्रीमेंट रोकने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए।
आदिवासी विकासखण्ड कराहल के मुख्यालय पर ग्राम पंचायत के मॉडल यात्री प्रतीक्षालय का कलेक्टर पाल ने लोकार्पण भी किया। इसके साथ ही प्रतीक्षालय में यात्रियों की सुविधा का अवलोकन किया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत हर्ष सिंह, डीपीओ एनआरएलएम एसके मुदगल, कराहल सीईओ जनपद एसएस भटनागर व अन्य विभागीय अधिकारी थे। सिलपुरी प्राथमिक विद्यालय के में मध्याह्न भोजन मीनू के तहत नहीं देने पर समूह को हटाने के निर्देश दिए साथ ही तीन दिन में रिपोर्ट देने को कहा। वहीं अधिकारियों को व्यवस्था को सुधारने के निर्देश दिए।
पर्तवाडा गोशाला का किया निरीक्षण

कलेक्टर ने ग्राम पंचायत पर्तवाडा में बनाई गई गोशाला का निरीक्षण किया। उन्होंने गोशाला में गायों को रखने और अधूरे काम को पूरा करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। वहीं बरगवां में बनाई गई गोशाला का भी निरीक्षण किया। ग्राम पंचायत सचिव को गोशालाओं में गायों को व्यवस्थित तरीके से रखने की समझाइश दी। इस गोशाला में 101 गाय निवासरत मिलीं। जिनको प्रतिदिन उपलब्ध कराए जा रहे भूसा, पानी आदि के प्रबंध की जानकारी ली।

कलेक्टर ने आजीविका मिशन की देखी नर्सरी


कलेक्टर ने आदिवासी विकासखण्ड कराहल स्थित ग्राम बरगवां में स्वसहायता समूहों की महिलाओं द्वारा तैयार की जा रही नर्सरी देखी। साथ ही नर्सरी को व्यवस्थित तरीके से विकसित करने की समझाइश दी। रेशम केन्द्र पर गोशाला बनाने के लिए भूमि का अवलोकन भी किया। इसके साथ ही एनआरएलएम को आजीविका रिसर्च सेंटर के लिए आवंटित जमीन का भी कलेक्टर ने निरीक्षण किया।

Home / Sheopur / कलेक्टर ने बच्चों से सुने पहाड़े, अनुपस्थित मिले शिक्षक की एक वेतनवृद्धि रोकी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.