श्योपुरPublished: Nov 09, 2023 12:35:17 pm
Faiz Mubarak
- विधायक बाबू जंडेल की गाड़ी हादसे का शिकार
- हादसे के वक्त कार में सवार थे करीब 5 लोग
- हादसे के वक्त कार में नहीं थे कांग्रेस विधायक
- पुल के लोहे की रॉड में फंसी कार, वरना होता बड़ा हादसा
मध्य प्रदेश के श्योपुर से कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। विधायक की स्कॉर्पियो कार की रफ्तार कितनी अदिक होगी, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कार चंबल नदी के पुल पर बने डिवाइडर को तोड़ते हुए नहर में लटक गई। गनीमत रही कि हादसे के दौरान कार में कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल मौजूद नहीं थे। हालांकि, उसमें 4-5 युवा सावर मौजूद थे, जिन्हें हादसे के बाद सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। बाद में कार को क्रेन की मदद से नहर से बाहर निकाला गया।