भूमि कब्जाने मंदिर का निर्माण, नायब तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर रोका
25 बीघा सरकारी भूमि पर कब्जा करने की योजना थी
Construction of land grabbing temple, Naib Tehsildar stopped reaching the spot, news in hindi, mp news, sheopur news

कराहल. सेसईपुरा में 25 बीघा सरकारी भूमि पर कब्जा करने मंदिर का निर्माण करने की शिकायत के बाद नायब तहसीलदार ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर न केवल निर्माण कार्य रुकवा दिया बल्कि मटेरियल जब्त कर लिया। कलेक्टर राकेश कुमार श्रीवास्तव तक पहुंची शिकायत के बाद में एसडीएम रवीश श्रीवास्तव ने नायब तहसीलदार हरिओम पचौरी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। नायब तहसीलदार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और सरकारी भूमि पर किए जा रहे निर्माण कार्य को रुकवाया। साथ ही निर्माण कार्य के लिए मौके पर पड़े पत्थर, रेता गिट्टी व अन्य मैटेरियल को जब्त कर ग्राम पंचायत सेसईपुरा सचिव को सौंप दिय। वहीं पुलिस को सरकारी भूमि की निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए।
सेसईपुरा में कूनो अभयारण मार्ग पर करोड़ों की 25 बीघा सरकारी भूमि पर कब्जा करने की नीयत से भूमि के बीचों बीच प्रभावशाली लोगों ने मंदिर निर्माण करने के लिए स्ट्रैक्चर खड़ा कर दिया था। जमीन के आसपास टपरिया तक का निर्माण कर लिया गया। कलेक्टर तक शिकायत पहुंची तो इस मामले में कार्रवाई हुई।एसडीएम श्रीवास्तव ने टीम गठित कर कराहल नायब तहसीलदार हरिओम पचौरी केा निर्माण कार्य रूकवाने के निर्देश दिए।
अब पाइए अपने शहर ( Sheopur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज