श्योपुर

बिजली बिल में गड़बड़ी पर भडक़े उपभोक्ता, तहसील घेरी

– ग्राम शिवलालपुरा में अधिक बिल आने को लेकर आक्रोशित हैं उपभोक्ता

श्योपुरJan 23, 2020 / 11:29 am

Anoop Bhargava

बिजली बिल में गड़बड़ी पर भडक़े उपभोक्ता, तहसील घेरी

– ग्राम शिवलालपुरा में अधिक बिल आने को लेकर आक्रोशित हैं उपभोक्ता
श्योपुर/विजयपुर
बिजली बिल अधिक आने पर उपभोक्ताओं ने बुधवार को तहसील का घेराव कर अनुविभागीय अधिकारी के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन दिया। जिसमें ग्रामीणों ने बताया कि शिवलालपुरा में निवासरत लोगों को अधिक राशि के बिल थमाए जा रहे हैं। पहले महज 100 रुपए बिल आता था, लेकिन अब 500 से 600 रुपए का बिल दिया जा रहा है। बिल कम कराने की मांग अनुविभागीय अधिकारी से की गई है।
शिवलालपुरा के रहवासियों ने बताया कि इस समस्या को लेकर सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन समस्या का निराकरण किए बिना ही अफसर सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायत का निराकरण करने की बात अंकित करा रहे हैं। उपभोक्ता सलीम खान, हसन खान, जल्लू खान, रफीक खान सहित अन्य से तहसील पहुंचकर नायब तहसीलदार को अपनी समस्या ेसे अवगत कराया। उनका कहना था कि हम लोग गरीब है इतना बिल जमा नहीं कर सकते इसलिए बिल कम कराए जाएं। पीडि़त उपभोक्ताओं के साथ कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा आमिर खान भी तहसील पहुंचे और लोगों की समस्या निराकरण करने की मांग की।

Home / Sheopur / बिजली बिल में गड़बड़ी पर भडक़े उपभोक्ता, तहसील घेरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.