script1816 को लगे कोरोना डोज, 17 केन्द्रों पर हुआ वैक्सीनेशन | Corona dose on 1816, vaccinations at 17 centers | Patrika News

1816 को लगे कोरोना डोज, 17 केन्द्रों पर हुआ वैक्सीनेशन

locationश्योपुरPublished: Apr 07, 2021 09:56:21 pm

Submitted by:

Anoop Bhargava

– ग्राम पंचायत राधापुरा में वैक्सीनेशन करने से किया मना

1816 को लगे कोरोना डोज, 17 केन्द्रों पर हुआ वैक्सीनेशन

1816 को लगे कोरोना डोज, 17 केन्द्रों पर हुआ वैक्सीनेशन

श्योपुर
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बाद कोरोना वैक्सीनेशन को तेज कर दिया गया है। जिले में 17 केन्द्रों पर वैक्सीनेशन किया जा रहा है। बुधवार को पहला और दूसरा डोज मिलाकर कुल 1816 लोगों को टीके लगे। पहला डोज लगवाने के लिए 1707 और दूसरा डोज लगवाने के लिए 109 लोग स्वास्थ्य केन्द्रों पर पहुंचे।
इधर ग्राम पंचायत राधा पुरा में कोरोना वैक्सीन नहीं लगाए जाने का मामला सामने आया। ग्राम राधा पूरा निवासी शिव कुमार योगी ने बताया कि वह वैक्सीन लगाने पहुंचे थे, लेकिन केन्द्र पर मौजूद टीम ने वैक्सीन लगाने से मना कर दिया। उन्होंने बताया कि टीम ने कहा कि हमारे पास वैक्सीन नहीं है। इसके बाद योगी ने बड़ौदा पहुंचकर वैक्सीन लगवाया। फिलहाल वैक्सीनेशन को लेकर न केवल स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों से अपील कर रहा है।
चार नए कोरोना संक्रमित मिले
जिले में बुधवार को चार नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। जिला अस्पताल से आई जांच रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हुई। जिला अस्पताल में 14 सैंपल की जांच हुई जिसमें तीन की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। इसके साथ ही बड़ौदा स्वास्थ्य केन्द्र पर एंटीजन रिपोर्ट में एक पॉजिटिव निकला। इन मरीजों के साथ ही जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1657 पहुंच गई है।
अब तक 52 हजार 422 सैंपल की जांच की जा चुकी है। वहीं 49 हजार 799 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव निकली है। पैथोलॉजी द्वारा 314 सैंपल रिजेक्ट किए गए हैं। वहीं 628 सैंपल की जांच रिपोर्ट अब तक नहीं मिल सकी है। कोरोना पॉजिटिव 1592 मरीज स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हैं। अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में 203 मरीज भर्ती हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो