scriptमहामारी के बीच बेटे का नाम रखा ‘लॉकडाउन’, पिता बोले- इस पल को नाम से याद रखेंगे | couple names newborn lockdown in madhya pradesh at sheopur | Patrika News

महामारी के बीच बेटे का नाम रखा ‘लॉकडाउन’, पिता बोले- इस पल को नाम से याद रखेंगे

locationश्योपुरPublished: Apr 09, 2020 04:02:25 pm

Submitted by:

Devendra Kashyap

कोरोना महामारी की वजह से देशभर में 21 दिनों का लॉक डाउन है

couple names newborn lockdown
श्योपुर. मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में सोमवार को एक शहर के एक प्राइवेट अस्पताल में बछेरी गांव निवासी महिला ने एक बेटे को जन्म दिया। जन्म के तत्काल बाद ही नवजात के माता-पिता ने अपने बेटे का नाम लॉकडाउन रख दिया। कोरोना महामारी की वजह से देशभर में 21 दिनों का लॉक डाउन है।
श्योपुर शहर से 30 किमी दूर बछेरी गांव निवासी मंजू माली, रघुनाथ माली की पत्नी हैं। वह दूसरी बार मां बनी है। बताया जा रहा है कि तीन साल पहले उसने बेटी को जन्म दिया था। सोमवार की सुबह उसे लेबर पेन होने के बाद अस्पताल लाया गया, जहां ऑपरेशन से हुए डिलीवरी में मंजू ने एक स्वस्थ बेटे को जन्म दिया।
जब अस्पताल के स्टॉफ ने बर्थ सर्टिफिकेट में लिखने के लिए बच्चे का नाम पूछा तो परिजनों ने ‘लॉक डाउन’ बताया। नर्स ने कंफर्म करने के लिए दोबारा नाम पूछा तो मां मंजू फिर बोली कि लॉक डाउन। मंजू के पति रघुनाथ माली ने कहा कि मेरा बच्चा और परिवार इस मुश्किल समय को हमेशा याद रखेगा। इसलिए यह नाम काफी अहम है।
जब अस्पताल के स्टॉफ ने बर्थ सर्टिफिकेट में लिखने के लिए बच्चे का नाम पूछा तो परिजनों ने ‘लॉक डाउन’ बताया। नर्स ने कंफर्म करने के लिए दोबारा नाम पूछा तो मां मंजू फिर बोली कि लॉक डाउन। मंजू के पति रघुनाथ माली ने कहा कि मेरा बच्चा और परिवार इस मुश्किल समय को हमेशा याद रखेगा। इसलिए यह नाम काफी अहम है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो