श्योपुर

चंबल में नहाने गए बुजुर्ग को खींच ले गया मगरमच्छ, दूसरे दिन मिला शव

चंबल नदी में नहाने गए एक बुजुर्ग को मगरमच्छ नहाते समय नदी में खींच ले गया। बुजुर्ग घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने नदी पर पहुंचकर उनकी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिले। दूसरे दिन चंबल नदी के जमूर्दी घाट पर बुजुर्ग का क्षत-विक्षत शव मिला।

श्योपुरJul 09, 2020 / 11:25 pm

rishi jaiswal

चंबल में नहाने गए बुजुर्ग को खींच ले गया मगरमच्छ, दूसरे दिन मिला शव

विजयपुर. चंबल नदी में नहाने गए एक बुजुर्ग को मगरमच्छ नहाते समय नदी में खींच ले गया। बुजुर्ग घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने नदी पर पहुंचकर उनकी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिले। दूसरे दिन चंबल नदी के जमूर्दी घाट पर बुजुर्ग का क्षत-विक्षत शव मिला। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान कराई, तो उसकी पहचान रघुनाथ पुत्र मधका माली के रूप में हुई। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

जानकारी के मुताबिक रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जमूर्दी के टपरा पर रहने वाले रघुनाथ पुत्र मनिका माली उम्र 60 साल बुधवार की सुबह घर से रोजाना की तरह चंबल नदी नहाने गया था। चंबल नदी के जमूर्दी घाट पर रघुनाथ जैसे ही नहाने उतरा तभी घात लगाए बैठे मगरमच्छ ने उसे अपना शिकार बना लिया। गुरुवार को नदी किनारे क्षतविक्षत अवस्था में रघुनाथ का शव परिजनों को मिल गया। पुलिस सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद किया और विजयपुर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। डॉक्टर ने प्रथम दृष्टया मगरमच्छ द्वारा खाने से मौत होना बताया है। पुलिस ने परिजनों की सूचना पर मर्ग दर्ज कर मामला विवेचना में लिया है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.