श्योपुर

श्योपुर में डांस दीवाने में आएंगे डब्बू अंकल

जेसीआई के सतरंगी कार्यक्रम जेसी सप्ताह 2019 की रूपरेखा तय, 9 से 15 सितंबर तक होगा आयोजन

श्योपुरSep 06, 2019 / 08:43 pm

jay singh gurjar

श्योपुर में डांस दीवाने में आएंगे डब्बू अंकल

श्योपुर,
सामाजिक संस्था श्योपुर जेसीआई के तत्वावधान में प्रतिवर्ष आयोजित किया जाने वाले सतरंगी कार्यक्रम जेसी सप्ताह 2019 का आगाज 9 सितंबर को होगा। 15 सितंबर तक चलने वाले इस साप्ताहिक कार्यक्रम में जहां कई सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रतियोगिताएं होंगी, वहीं इस बार सोशल मीडिया से प्रसिद्धी पाने वाले डांसर डब्बू अंकल भी डांस दीवाने कार्यक्रम में आएंगे। यही नहीं जेसी सप्ताह के इतिहास में पहली बार श्योपुर स्ट्रांग मेन के रूप में शारीरिक दक्षता प्रतियोगिता भी होगी।

जेसी सप्ताह 2019 के आयोजन को लेकर बीते रोज जेसीआई की एक बैठक भी आयोजित की गई, जिसमें पूरे सप्ताह के कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई। जेसीआई अध्यक्ष आशीष चौहान ने बताया कि सप्ताह का शुभारंभ 9 सितंबर को सुबह 9 बजे जवाहर नवोदय विद्यालय में ओरल हाइजीन कैंप के साथ होगा। जिसके बाद प्रतिदिन कई कार्यक्रम होंगे। चौहान ने बताया कि इसी के तहत 14 सितंबर को श्योपुर के डांस दीवाने कार्यक्रम होगा, जिसमें मुंबई से आ रहे एक्टर व कॉरियोग्राफर प्रियेष श्रीमाल जज के रूप में मौजूद रहेंगे। इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का ऑडिशन 13 सितंबर को सुबह 9 बजे से होगा। इस डांस कॉम्पटीशन में विजेता रहने वाले प्रथम डांसर को 21 हजार रुपए नगद व ट्रॉफी दी जाएगी, जबकि द्वितीय पुरुस्कार 11 हजार रुपए नगद व ट्रॉफी मिलेगी। चौहान ने बताया कि इस कार्यक्रम में डांसर डब्बू अंकल भी विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि जेसी सप्ताह में 15 सितंबर तक कई सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रतियोगिताएं होंगी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.