scriptथाड़ी भरकर लाई रे खीचड़ो भजन पर नाचे विधायक जंडेल | Dancer Jandel dances on Lai Ray Gigado hymn | Patrika News

थाड़ी भरकर लाई रे खीचड़ो भजन पर नाचे विधायक जंडेल

locationश्योपुरPublished: Jan 25, 2019 08:25:57 pm

Submitted by:

Laxmi Narayan

भागवत कथा में रुकमणि विवाह का किया गया वर्णन

sheopur

sheopur

बड़ौदा
कस्बे के मठ मोहल्ला स्थित श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर पर चल रही संगीतमयी श्रीमद् भागवत कथा में शुक्रवार को रुकमणि संग भगवान श्री कृष्ण के विवाह का वर्णन किया गया। कथा के दौरान रुकमणि विवाह की झांकी सजाई गई। वहीं कई भजन भी गाए। भजनों पर श्रद्धालु उठकर नाचने लगे।
कथा में श्योपुर विधायक बाबू जंडेल भी पहुंचे। कथा प्रसंग के दौरान कथा व्यास पं.मुकेश मोहन शास्त्री के द्वारा गाए गए भजन थाड़ी भरकर लाई रे खीचड़ो,ऊपर घी की बाटकी पर विधायक जंडेल, अपने आपको झूमने से नहीं रोक सके और उठकर नाचने लगे। विधायक को नाचता देख कथा श्रवण कर रहे कई श्रद्धालु भी खडे होकर नाचना शुरु हो गए।
पांडोला हनुमान मंदिर पर भागवत कथा 27 से
श्योपुर,
बड़ौदा तहसील क्षेत्र के ग्राम पांडोला के हनुमान मंदिर पर आगामी 27 जनवरी से संगीतमयी श्रीमद् भागवत कथा आयोजित होगी। कथा का वाचन पं.दीपक कृष्ण शास्त्री करेगे। कथा की शुरुआत विधिवत कलश यात्रा निकाले जाने के साथ होगी। कलश यात्रा गाजेबाजे के साथ निकाली जाएगी। बताया गया है कि इस भागवत कथा का आयोजन आगामी 3 फरवरी तक चलेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो