scriptबालिका दिवस पर बेटियों का किया सम्मान | Daughters were honored on Girl's Day | Patrika News

बालिका दिवस पर बेटियों का किया सम्मान

locationश्योपुरPublished: Jan 24, 2021 10:31:39 pm

Submitted by:

rishi jaiswal

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर रविवार को भोपाल से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्यस्तरीय कार्यक्रम पंख का शुभारंभ किया, वहीं श्योपुर सहित 12 जिलों के वन स्टॉप सेंटर भवनों का लोकार्पण किया गया।

बालिका दिवस पर बेटियों का किया सम्मान

बालिका दिवस पर बेटियों का किया सम्मान

श्योपुर. राष्ट्रीय बालिका दिवस पर रविवार को भोपाल से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्यस्तरीय कार्यक्रम पंख का शुभारंभ किया, वहीं श्योपुर सहित 12 जिलों के वन स्टॉप सेंटर भवनों का लोकार्पण किया गया। इस दौरान बालिका दिवस जिलास्तरीय कार्यक्रम हजारेश्वर मेला रंगमंच पर हुआ, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों की उत्कृष्ट बालिकाओं को सम्मानित किया ।

जिला स्तरीय कार्यक्रम में अतिथियों ने हाइस्कूल की 10 एवं इंटर की 2 छात्राओं को बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने पर से 10 हजार, 15 हजार एवं 20 हजार रुपए के चेक पुरुस्कार स्वरूप प्रदान किए। इसी प्रकार महिला सम्मान अभियान एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना में आयोजित की गई तीन दिवसीय प्रतियोगिताओं के अतंर्गत प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने पर शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम के दौरान महिला जागरूकता अभियान एवं सम्मान शपथ का आयोजन किया गया। साथ ही हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत की। कार्यक्रम में कलेक्टर राकेश कुमार श्रीवास्तवा, एसपी संपत उपाध्याय, विधायक बाबू जंडेल, भाजपा नेत्री मिथलेश तोमर, रामा वैष्णव, जयसिंह जादौन, कैलाश पाराशर सहित अन्य लोग मौजूूद रहे।

कराहल में भी हुआ बेटियों का सम्मान
कराहल. विकासखंड के महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना सेक्टर कराहल, पहेला, गोरस, बरगवां, सेमल्दा , बुढेरा में राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया। रविवार को आंगनबाडी केन्द्रों पर बालिकाओं का सम्मान करने के साथ उनका पूजन भी किया गया। इसके साथ ही उनको भोज कराया। बालिकाओं कापूजन कर उनको गिफ़्ट भी दिए गए है। इसके साथ ही बालिकाओं को सीएम के पंख कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया। बालिकाओं के सम्मान समोराह के दौरान बालिकाओं को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ काय्र्रकम के तहत शिक्षा दी गई । पहेला सेक्टर आंगनबाडी केन्द्र पहेला में ऑगनबाडी शंकरपुर ए राष्ट्रीय बालिका दिवस के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो