scriptजिलास्तरीय कंट्रोल रूम बनाया, डिप्टी कलक्टर होंगे प्रभारी | District control room will be built, deputy collector will be in charg | Patrika News

जिलास्तरीय कंट्रोल रूम बनाया, डिप्टी कलक्टर होंगे प्रभारी

locationश्योपुरPublished: Mar 11, 2019 08:41:57 pm

Submitted by:

jay singh gurjar

जिलास्तरीय कंट्रोल रूम बनाया, डिप्टी कलक्टर होंगे प्रभारीलोकसभा चुनाव के तहत प्रशासन ने स्थापित किया कंट्रोल रूम, जारी किए अफसरों के मोबाइल नंबर

sheopur

जिलास्तरीय कंट्रोल रूम बनाया, डिप्टी कलक्टर होंगे प्रभारी

श्योपुर,
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। इसी के तहत सोमवार को जिलास्तरीय कंट्रोल रूम भी बना दिया गया है। जिसके प्रभारी डिप्टी कलक्टर देवेंद्र प्रताप सिंह को बनाया गया है, जबकि नोडल अधिकारी के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी वकील सिंह रावत की तैनाती की गई है।
इसके साथ ही अन्य अफसरों और कर्मचारियों की भी ड्यूटी निर्धारित कर अफसरों के मोबाइल नंबर भी जारी कर दिए है, ताकि आमजन चुनाव संबंधी सूचनाओं का आदान-प्रदान कर सके। इनमें डिप्टी कलक्टर सिंह का मोबाइल नंबर 8839880800 है, जबकि डीइओ रावत का मोबाइल नंबर 9174512419 जारी किया गया है। इसके साथ ही कंट्रोल रूम में सहायक ग्रेड 3 जिला शिक्षा कार्यालय श्योपुर सनी मंगल मो.- 8871448136 एवं विपिन त्रिपाठी मोबा. 9074460203 को लिपिक कार्य के लिए नियुक्त किया गया है।
कंट्रोल रूम में कॉल अटेेंडर के रूप में पीएचई विभाग के हेमंत जाधव मोबा. 9644346459, कोषालय के सहायक ग्रेड 3 जतिनदास, सी-विजिल पोर्टल का कार्य डाटा एंट्री ऑपरेटर अजय बिसारिया को सौंपा गया है। इनके सहयोग के लिए भृत्य राजेन्द्र मोगिया को सुबह 6 बजे दोपहर 12 बजे तक नियुक्त किया गया है। वहीं दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक कॉल अटेंडर के रूप में हेंडपंप टेक्निशियन रामलखन सिंह सेमिल मोबा. 9753512143, सहा. शिक्षक आवदा धनराय डाबर, सी-विजिल पोर्टल का कार्य डाटा एंट्री ऑपरेटर खाद्य विभाग के रोहित शर्मा मो. 9926756578 को सौंपा गया है।
इसी प्रकार शाम 6 बजे से रात्रि 12 बजे तक सामाजिक न्याय के धाराजीत बाथम मो. 8269698722, सहा.अध्यापक डोब बरगवां धविराम जाटव को कॉल अटेंडर के रूप में नियुक्त किया गया है। सी-विजिल पोर्टल का दायित्व डॉटा एंट्री ऑपरेटर जनपद पंचायत सत्यवीर अर्गल को सौंपा गया है। इनके सहायक के रूप में भृत्य हेमंत राय को नियुक्त किया गया है। वहीं रात्रि 12 बजे से सुबह 6 बजे तक प्रोगेसमेन जल संसाधन विभाग रामअवतार शर्मा मोबा. 9926233603 एवं सहायक शिसक्षक अखिलेश आदिवासी को कॉल अटेंडर के रूप में नियुक्त किया गया है। साथ ही सी-विजिल पोर्टल का दायित्व डॉटा एंट्री ऑपरेटर नगर पालिका श्योपुर कमलेश को जिम्मेदारी दी गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो