केस..1
कक्ष क्रमांक 4ए के बाहर मरीज डॉक्टर के इंतजार में बैठे थे। कक्ष के अंदर पड़ी चिकित्सक की कुर्सी खाली पड़ी थी। बाहर बैठी महिला मरीज ने कहा कि काफी देर से बैठे हैं अब तक डॉक्टर साहब नहीं आए।
कक्ष क्रमांक 4ए के बाहर मरीज डॉक्टर के इंतजार में बैठे थे। कक्ष के अंदर पड़ी चिकित्सक की कुर्सी खाली पड़ी थी। बाहर बैठी महिला मरीज ने कहा कि काफी देर से बैठे हैं अब तक डॉक्टर साहब नहीं आए।
केस..2
कक्ष क्रमांक 8ए के बाहर भी मरीज डॉक्टर के इंतजार में बैठे थे, लेकिन इस कक्ष में भी डॉक्टर की कुर्सी खाली पड़ी थी। मरीजों का कहना था कि काफी देर हो गई लेकिन अब तक डॉक्टर नहीं आए।
कक्ष क्रमांक 8ए के बाहर भी मरीज डॉक्टर के इंतजार में बैठे थे, लेकिन इस कक्ष में भी डॉक्टर की कुर्सी खाली पड़ी थी। मरीजों का कहना था कि काफी देर हो गई लेकिन अब तक डॉक्टर नहीं आए।
केस..3
कक्ष क्रमांक 8बी का नजारा भी पहले कक्षों की तरह था। यहां भी चिकित्सक नदारद थे। इस कक्ष में शिशु रोग चिकिसक बैठते हैं, लेकिन यह कमरा भी खाली था। कक्ष क्रमांक 7ए में भी चिकित्सक नहीं थे।
कक्ष क्रमांक 8बी का नजारा भी पहले कक्षों की तरह था। यहां भी चिकित्सक नदारद थे। इस कक्ष में शिशु रोग चिकिसक बैठते हैं, लेकिन यह कमरा भी खाली था। कक्ष क्रमांक 7ए में भी चिकित्सक नहीं थे।