script110 हेक्टेयर में विकसित होगा औषधि वन | Drugstore to grow in 110 hectares | Patrika News

110 हेक्टेयर में विकसित होगा औषधि वन

locationश्योपुरPublished: Jul 03, 2019 10:30:00 pm

कराहल रेंज की कदवाल बीट में लगेगा औषधि वनवन विभाग ने शुरू की तैयारियां

Sheopur News, Sheopur Hindi News, Mp News, Sheopur, Medicinal plants, Forest department, rain

औषधि वन के लिए तैयार की गई भूमि।

एलएन शर्मा
श्योपुर. कराहल रेंज की वन भूमि पर 110 हेक्टेयर में औषधि वन विकसित किया जाएगा। इस औषधि वन को वन विभाग विकसित करेगा। इस औषधि वन में विभिन्न प्रकार के औषधीय पौधे लगाए जाएंगे। वन विभाग बारिश शुरू होते ही औषधि वन में पौधे लगाना शुरू कर देगा। इसके लिए वन विभाग द्वारा तैयारियां कर ली गई हैं।
यूं तो बारिश के मौसम में वन विभाग हर साल पौधरोपण करता है, लेकिन इस बार वन विभाग ने पौधे लगाने के साथ-साथ औषधि वन विकसित करने की भी योजना बनाई है, जिसमें दुर्लभ औषधि पौधे लगाए जाएंगे, ताकि इन दुर्लभ औषधियों का संरक्षण हो सके। औषधि वन विकसित करने के लिए वन विभाग ने भूमि का चयन कराहल रेंज की कदवाल उत्तर बीट में किया गया है। जहां वन विभाग 110 हेक्टेयर वन भूमि को औषधि वन विकसित करने के लिए तैयार कर लिया है। साथ ही गड्ढे खोदने सहित अन्य कई तैयारियां भी पूरी कर ली हैं।
इन औषधि पौधों का होगा रोपण
सामान्य वन मंडल की कराहल रेंज की कदवाल उत्तर वीट में विकसित होने वाले औषधि वन में वन विभाग के द्वारा गिलोए, सतावर, अश्वगंधा, एलोवेरा, सफेद मूसली, कलियारी, कालमेघ, गुर्जा, आंवला, पलास आदि औषधि पौधों का रोपण करेगा। यहां बता दें कि ये काफी दुर्लभ औषधि पौधे हैं, जिनका उपयोग कई तरह की आयुर्वेदिक दवाइयां बनाने में होता है।
हर साल 30 हेक्टेयर में होगा रोपण
वन विभाग ने औषधि वन को विकसित करने के लिए 110 हेक्टेयर भूमि तैयार कर ली है। मगर वन विभाग इस साल 30 सिर्फ हेक्टेयर में औषधि पौधों का रोपण करेगा। इसके बाद अगले साल 30 हेक्टेयर में पौधरोपण करेगा। इस तरह वन विभाग लगातार चार साल तक 30-30 हेक्टेयर में पौधरोपण करते हुए इस पूरे क्षेत्र में औषधि पौधों का रोपण करेगा। इसे विकसित करने पर करीब डेढ़ करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
वर्जन
कराहल रेंज में 110 हेक्टेयर वन भूमि में औषधि वन विकसित करेंगे। इसके लिए सभी तैयारियां कर ली हंै। बारिश होते ही पौधों का रोपण शुरू कर देंगे।
अभिनव पल्लव
डीएफओ, सामान्य वन मंडल, श्योपुर
फैक्टफाइल
110 हेक्टेयर में विकसित होगा औषधि वन
04 साल तक औषधि वन में होगा पौधरोपण
30 हेक्टेयर में इस साल होगा पौधरोपण
11 प्रकार के औषधि पौधों का होगा रोपण
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो