श्योपुर

दिव्यांग युवक ने शहीदों के नाम की अपनी दो दिन की कमाई

दिव्यांग युवक ने शहीदों के नाम की अपनी दो दिन की कमाईबड़ौदा में गोली-बिस्किट की गुटमी चलाता है दिव्यांग युवक

श्योपुरFeb 19, 2019 / 08:27 pm

jay singh gurjar

sheopur

श्योपुर,
पुलवामा आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में जहां गुस्सा बरकरार है, वहीं शहीदों के सम्मान में भी हर ओर से हाथ उठ रहे हैं। इसी के तहत श्योपुर के बड़ौदा के एक दिव्यांग युवक ने भी अपनी दो दिन की कमाई शहीदों के परिवारों के देने का निर्णय लिया। विशेष बात यह है कि दिव्यांग युवक की कमाई का जरिया एक छोटी सी गुमटी है, जिस पर बच्चों के खाने-पीने की सामग्री मिलती है।
हालांकि दिव्यांग युवक की दो दिन की कमाई अल्प सी है, लेकिन उसका मन और जज्बा शहीदों के सम्मान में साफ दिख रहा है। बड़ौदा निवासी दिव्यांग युवक लक्ष्मीचंद टैगोर नगर में मंडी गेट के बाहर एक छोटी सी गुमटी लगाते हैं। जिसमें बच्चों के गोली-बिस्किट और छोटी मोटी चीजें रखते हैं।
बीते रोज पुलवामा हमले से टैगोर इतने दुखी हैं कि वे जहां इसका बदला लिए जाने की मांग उठाते हैं, वहीं अपनी क्षमता के अनुसार शहीदों के लिए अपनी दो दिन की कमाई देने की बात कहते हैं। इसके लिए टैगोर ने अपनी गुमटी के बाहर एक तख्ती भी लटका दी है, जिस पर आज की कमाई शहीदों के नाम नारा लिखा हुआ है। लक्ष्मीचंद की इस पहल का अन्य लोगों ने भी स्वागत किया है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.