scriptस्कूल के दरवाजे पर झूल रहे बिजली के तार,हादसे का खतरा | Electrical wires dangling on school doors, danger of accident | Patrika News

स्कूल के दरवाजे पर झूल रहे बिजली के तार,हादसे का खतरा

locationश्योपुरPublished: Feb 15, 2020 04:58:23 pm

Submitted by:

Laxmi Narayan

-ग्राम ढोटी के सरकारी स्कूल का मामला-स्कूल प्रभारी ने बिजली कंपनी अफसरों को बताई समस्या,फिर भी नहीं किया जा रहा सुधार

स्कूल के दरवाजे पर झूल रहे बिजली के तार,हादसे का खतरा

स्कूल के दरवाजे पर झूल रहे बिजली के तार,हादसे का खतरा

श्योपुर
श्योपुर-कोटा हाईवे स्थित ग्राम ढोटी के शासकीय माध्यमिक और प्राथमिक स्कूल के दरवाजे पर बिजली के तार झूल रहे है। जिसकारण स्कूली बच्चों के सामने हादसे का खतरा बना हुआ है। खास बात यह है कि स्कूल प्रभारी इस संबंध में बिजली कंपनी के अफसरों को बता चुके है। इसके बाद भी बिजली कंपनी के अफसर इस दिशा में कोई ध्यान नहीं दे रहे है। स्कूल के प्रवेश द्वार से बिजली की बड़ी लाइन गुजरी है। हालांकि पहले यह बिजली लाइन ऊंची थी। मगर करीब सप्ताहभर पहले बिजली खंभे से हुई खराबी के कारण यह बिजली लाइन नीचे झूल गई। अभिभावको ने बताया कि स्कूल के प्रवेश द्वार पर बिजली लाइन के तार इतने नीचे झूल रहे है कि साइकिल सवार कोई स्कूली बच्चा यदि हाथ भी ऊंचा कर दे तो उसका हाथ बिजली के तार से टच हो जाए। ऐसे में स्कूली बच्चों के साथ कोई अनहोनी हो सकती है। इसके बाद भी बिजली कंपनी के अफसर इस दिशा में कोई ध्यान नहीं दे रहे है। स्कूल प्रभारी विजय कुमार इक्का का कहना है कि करीब सप्ताहभर से बनी इस समस्या के संबंध में बिजली कंपनी के संबंधित अधिकारियों को लिखित रूप से बताया जा चुका है।इसके बाद भी बिजली के तारों को ऊंचा नहीं किया जा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो