scriptबिजली कंपनी ने प्रभारी तहसीलदार व नायब तहसीलदार के बिजली कनेक्शन काटे | Electricity company cut off electricity connection of in-charge tehsil | Patrika News

बिजली कंपनी ने प्रभारी तहसीलदार व नायब तहसीलदार के बिजली कनेक्शन काटे

locationश्योपुरPublished: Dec 27, 2020 11:25:51 pm

Submitted by:

rishi jaiswal

अवैध तरीके से सरकारी बंगलों में कर रहे थे बिजली का उपयोग, एक दर्जन से अधिक बकायादारों के यहां भी की बिजली कंपनी की टीम ने की कार्रवाई

Electricity Company, Government Bungalow, Tehsildar, Electricity Connection,   sheopur,  sheopur news,  sheopur news in mp

बिजली कंपनी ने प्रभारी तहसीलदार व नायब तहसीलदार के बिजली कनेक्शन काटे,बिजली कंपनी ने प्रभारी तहसीलदार व नायब तहसीलदार के बिजली कनेक्शन काटे

श्योपुर/कराहल. विद्युत वितरण कंपनी ने रविवार को कार्रवाई करते हुए एक दर्जन बकायादारों समेत अवैध कनेक्शन लेकर सरकारी बंगले में बिजली जला रहे प्रभारी तहसीलदार और नायब तहसीलदार के बिजली कनेक्शन काटकर जुर्माना लगाने की करवाई की। कराहल कस्बे में बिजली कंपनी का एक करोड़ रुपए का बकाया उपभोक्ताओं पर है। इसकी वसूली के लिए गठित टीम ने रविवार को कस्बे में बड़ी कार्रवाई की। दो दर्जन से अधिक बकायदारों के बिजली कनेक्शन काटे वहीं अवैध तरीके से कनेक्शन लेकर बिजली का उपयोग कर रहे लोगों के घरों, दुकान और खेतों के बिजली कनेक्शन काट कर जुर्माना लगाने की कार्रवाई की। बीते पांच दिन में दस लाख की वसूली बिजली कंपनी ने बकायादारों से की है।

कराहल में राजस्व कॉलोनी के सरकारी बंगले में प्रभारी तहसीलदार शिवराजसिंह मीणा, नायब तहसीलदार हरीओम पचौरी के यहां अवैध तरीके से बिजली जलती मिली। इस पर दोनों अधिकारियों के बंगले का बिजली कनेक्शन काट दिया गया। बिजली कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि बीते कई सालों से सरकारी आवास पर बिजली कनेक्शन नहीं था।
कार्रवाई की वीडियोग्राफी कराई
विद्युत वितरण कंपनी के जेई आशीष जादौन ने बताया कि हम बकायदारों से वसूली के साथ अवैध कनेक्शन लेकर बिजली का उपयोग कर रहे लोगों पर कार्रवाई करते हुए वीडियोग्राफी कर रहे हैं। जिससे किसी तरह का विवाद न हो सके। वीडियो बनाकर ही बिजली कनेक्शन हटा रहे है। जिससे बिजलीं विभाग पर कोई आक्षेप नहीं लगा सके ।
इन पर हुई कार्रवाई
राजस्व कॉलोनी स्थित सरकारी आवास में रहने वाले तहसीलदार शिराजसिंह मीणा, नायब तहसीलदार हरिओम पचौरी के यहां अवैध बिजली कनेक्शन मिला जिसे काटा गया। वहीं बकायादार हरिओम राठौर से 20 हजार, खलील खान 60 हज़ार, प्रताप गोरेलाल कुशवाह 18 हजार , देवीलाल कुशवाह 33 हज़ार, सुनीता पत्नी राकेश से 80 हजार की वसूली कर दो दर्जन लोगों के बिजली कनेक्शन काटे।
रविवार को राजस्व कॉलोनी में सरकारी बंगलों में अवैध कनेक्शन तहसीलदार और नायब तहसीलदार के यहां मिले, जिनके कनेक्शन काट दिए गए। जुर्माना भी लगाया जाएगा। कस्बे में दो दर्जन बकायदारों से वूसली की है।
आशीष जादौन, जेई, बिजली कंपनी कराहल
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो