scriptकलेक्टोरेट में आमजन का प्रवेश बंद | Entry of common people stopped in collectorate | Patrika News

कलेक्टोरेट में आमजन का प्रवेश बंद

locationश्योपुरPublished: Jul 13, 2020 10:44:26 pm

कोरोना संक्रमण के केस लगातार मिलने पर लिया निर्णय

कलेक्टोरेट में आमजन का प्रवेश बंद

आमजन के आवेदन लेने खोली गई खिड़की।

श्योपुर. कोरोना वायरस को लेकर एक बार फिर कलेक्टोरेट में सतर्कता बरती जा रही है। कलेक्टोरेट समेत कई सरकारी दफ्तरों में आमजन का प्रवेश बंद कर दिया गया है। कर्मचारियों को भी एंट्री देते समय हैंडवॉश करने व कलेक्ट्रेट परिसर में लगी स्क्रीनिंग मरीज से जांच कर जाने के निर्देश हैं। सोमवार को प्रशासन की ओर से कलेक्टोरेट और तहसीलों में भी आमजन के प्रवेश पर रोक लगा दी। भीड़ कम करने के लिए कलेक्टर ने यह निर्णय लिया है।

ऐसे में कलेक्ट्रेट शिकायत लेकर आने वाले लोगों की सुविधा के लिए एक खिड़की खोली गई है जिस पर शिकायत केसाथ समस्या संबंधी आवेदन लिए जा रहे हैं। खिड़की के पास कोरोना संक्रमण के कारण जनसुनवाई स्थगित की गई है। इसलिए लोगों से खिड़की पर ही आवेदन देने की एक सूचना बाहर लिखी गई, जिससे लोग यहां आकर अपना आवेदन दे सकेंगे। इस सुविधा से ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। सोमवार को इस खिड़की पर काफी लोग आवेदन देने पहुंचे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो