script

आबकारी विभाग ने सलापुरा में छापा मार पकड़ी शराब बनाने की अवैध फैक्ट्री

locationश्योपुरPublished: Aug 07, 2019 08:05:15 pm

Submitted by:

Laxmi Narayan

एक आरोपी गिरफ्तार, करीब पौने दो लाख रुपए की अवैध शराब व मशीन जब्त

sheopur

sheopur

श्योपुर,
आबकारी विभाग की टीम ने बुधवार को सलापुरा में छापा मार कार्रवाई करते हुए एक मकान में चल रही शराब बनाने की अवैध फैक्ट्री पकड़ी है। इस दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए भारी मात्रा में शराब और एक मशीन जब्त की है। जब्त किए माल की कीमत करीब पौने दो लाख रुपए आंकी गई है।
सहायक जिला आबकारी अधिकारी राकेश शर्मा ने बताया कि बुधवार को श्योपुर से सटे सलापुरा में शराब की अवैध फैक्ट्री संचालित होने की सूचना मिली। इस सूचना पर जिला आबकारी अधिकारी योगेश कम्ठान के निर्देशन में विभागीय टीम के साथ सलापुरा में छापा मार कार्रवाई कर एक मकान में चल रही शराब बनाने की अवैध फैक्ट्री पकड़ी है। इस दौरान एक आरोपी भवानी शंकर उर्फ राकेश शिवहरे को पकड़ा है। वहीं शराब पेकिंग करने की मशीन सहित १२४ पाव देशी शराब, छह पेटी शराब, एक ड्रम में भरी ७५ ओपी जब्त की गई। जबकि खाली बोतले और ढक्कन भी बरामद किए है। जब्त माल की कुल कीमत १ लाख ७५ हजार रुपए के करीब आंकी गई है। कार्रवाई करने वाली टीम में आबकारी उप निरीक्षक संगीता नायक, संजीव कुमार धुर्वे,अशोक शर्मा, आबकारी प्रधान आरक्षक कल्याण सिंह जादौन, आरक्षक राजेन्द्र शर्मा, नरेश पाराशर शामिल थे।

ट्रेंडिंग वीडियो