ठगा महसूस कर रहे इस क्षेत्र के किसान
- कलेक्टर को ज्ञापन देकर लगाई बाजरा वापस न करने की गुहार
श्योपुर
Updated: January 21, 2022 11:09:57 am
ओछापुरा
बाजरे की फसल को खराब बताकर वापस करने का मामला सामने आया है। इस मामले को लेकर श्यामपुर, नदीगांव, झोपडी, जमुदी व घूघस तहसील वीरपुर के किसान कलेक्टर ने मिलने श्योपुर पहुंचे। इन्होंने कलेक्टर के नाम ज्ञापन देकर कह कि इस वर्ष अपने खेत में बाजरे की फसल की थी तथा उक्त फसल को सेवा सहकारी संस्था वीरपुर जिला श्योपुर द्वारा समर्थन मूल्य पर क्रय किया गया थां जिसकी रसीद किसानों दी गई। जिसका भुगतान आज तक किसानों को नहीं किया गया है।
अब सेेवा सहकारी संस्था वीरपुर द्वारा कहा गया है कि समर्थन मूल्य पर बेचा गया बाजार खराब है। जिसे वापस किया जाएगा। किसानों ने बताया कि जिस समय बाजरा बेचा गया अच्छी किस्म का था जिसे सोसायटी द्वारा समर्थन मूल्य पर क्रय करने समय बाजरे को पास किया गया था, उसके बाद अब लगभग 1-2 माह बाद बाजरे को खराब किस्म का बताकर वापस किया जा रहा है जिससे किसानों के सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। किसानों ने मांग की कि बाजरा वापस नहीं किया जाए। वीरपुर के किसान रामकटोरी ने बताया कि हमने संस्था पर बढिय़ा बाजरा तुलवाया था। साथ ही संस्था ने क्वालिटी चैक करने के बाद ही लिया था, लेकिन अब संस्था प्रबंधक मुख्य सचिव के आदेश का हवाला देकर भुगतान करने की बजाए बाजरा वापस करने की बात कर रहे हैं। इस कारण पहले ही प्राकृतिक आपदा से टूटे हुए किसान खुद को संकट से घिरा महसूस कर रहे हैं।विजयपुर विकासखंड में इस तरह की शिकायत सामने आई है। श्योपुर से बाजरे के ट्रक वापस किए गए हैं।

ठगा महसूस कर रहे इस क्षेत्र के किसान
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
