झोंपड़ी में आग, 15 बकरियों की जलकर मौत
ग्राम पंचायत निमानिया का मामला, 11 बकरियां बचाई

श्योपुर
कराहल विकासखंड के ग्राम पंचायत निमनिया की आदिवासी बस्ती की एक झोंपड़ी में आग लगने से १५ बकरियों की मौत हो गई।प्रेम आदिवासी की टपरिया में शनिवार की रात करीब तीन बजे आग लगी। आग लगने की सूचना कराहल थाना प्रभारी शिवकुमार शर्मा और तहसीलदार भरत नायक को दी गई। मौके पर जांच के लिए पटवारी चंद्रकांत सोनी को भेजा गया।
प्रेम आदिवासी पुत्र गंगू आदिवासी उम्र 55 वर्ष पास ही दूसरी टपरिया में अपने परिवार के साथ सो रहा था। ऐसे में रात में अचानक बकरियों की टपरिया में आग लग गई जिसमें बकरियों के बच्चे सहित १५ बकरियां जल गईं। 11 बकरियों को ग्रामीणों की मदद से बचा लिया गया। इतना ही नहीं आग के कारण घर में रखा गृहस्थी का सामान भी जल गया। आगजनी से प्रेम आदिवासी को एक लाख रुपए का नुकसान होना बताया जा रहा है। बताते हैं कि घरों से पानी लाकर ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया।
दी जाएगी सहायता राशि
जांच करने के लिए पटवारी को मौके पर भेजा था। नुकसान का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जाएगा। जिससे सहायता राशि मिल सके।
भरत कुमार नायक, तहसीलदार, कराहल
अब पाइए अपने शहर ( Sheopur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज