scriptसोलर प्लांट में आग, ग्रामीण बुुझाने जुटे | Fire in solar plant, villagers gather | Patrika News

सोलर प्लांट में आग, ग्रामीण बुुझाने जुटे

locationश्योपुरPublished: Apr 19, 2021 12:17:45 am

विजयपुर क्षेत्र के हुल्लपुर गांव में स्थापित है प्लांट
Fire in solar plant, villagers gather, news in hindi, mp news, sheopur news

सोलर प्लांट में आग, ग्रामीण बुुझाने जुटे

सोलर प्लांट में आग, ग्रामीण बुुझाने जुटे

विजयपुर. रिन्यू सोलर एनर्जी प्लांट में रविवार की सुबह अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। आग की लपटें उठती देख ग्रामीण सोलर प्लांट की और आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े। आग बुझाने के लिए टैंकर का इस्तेमाल किया गया। साथ ही फायर बिग्रेड को आग लगने की सूचना दी गई। सूचना मिलने पर दमकल दस्ता भी मौके पर पहुंच गया और ग्रामीणों के साथ मिलकर आग पर काबू पाया। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया वरना सोलर प्लांट जलकर खाक हो जाता। आग से कुछ ही प्लेट जल पाईं।
विजयपुर के पास इकलौद रोड पर हुल्लपुर गांव के पास स्थित 52 मेगावाट के सोलर प्लांट में रविवार की सुबह अचानक आग लग गई। आग लगने से आसपास के गांव में हडक़ंप मच गया। ग्रामीण तत्काल आग बुझाने के लिए भागे। आग पर एक घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका। सोलर प्लांट में अगर आग ज्यादा फैल जाती और प्लेटों को नुकसान पहुंचता तो विजयपुर समेत आसपास के गांव में बिजली की आपूर्ति ठप हो जाती। क्योंकि सोलर प्लांट में बिजली उत्पादन होने से विजयपुर क्षेत्र को न सिर्फ बिजली संकट का स्थायी समाधान मिला, बल्कि उपभोक्ताओं को सप्ताह के सातों दिन 24 घंटे निर्बाध बिजली मिल रही है। वह भी पर्याप्त वोल्टेज के साथ। इससे क्षेत्र के उपभोक्ताओं को कम वोल्टेज की समस्या से भी राहत मिली है। बिजली की पर्याप्त उपलब्धता से स्थानीय व्यापारी और किसानों को फायदा है। करीब 374 करोड़ रुपए की लागत से रिन्यू पॉवर एनर्जी कंपनी गुडग़ांव द्वारा इस सोलर प्लांट का निर्माण कराया। प्लांट में आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो