scriptस्कूल जाने घर से निकले चार बच्चो का अपहरण,तलाश में जुटी पुलिस | Four children kidnapped from school to go to school, police in search | Patrika News

स्कूल जाने घर से निकले चार बच्चो का अपहरण,तलाश में जुटी पुलिस

locationश्योपुरPublished: Oct 17, 2019 08:41:34 pm

Submitted by:

Laxmi Narayan

-बड़ौदा कस्बे का मामला,एक बच्चा घर से लेकर साथ लेकर गया 18 हजार 500 रुपए -राजस्थान के सवाईमाधोपुर में मिली चारो बच्चों की लोकेशन

स्कूल जाने घर से निकले चार बच्चो का अपहरण,तलाश में जुटी पुलिस

स्कूल जाने घर से निकले चार बच्चो का अपहरण,तलाश में जुटी पुलिस

बड़ौदा/श्योपुर
स्कूल पढऩे जाने के लिए घर से निकले चार बच्चे रहस्यमय तरीके से लापता हो गए। यह घटना बुधवार को बड़ौदा कस्बे की है। परिजनों ने बच्चों के अपहरण का अंदेशा जताया है। चारो बच्चों की लोकेशन श्योपुर और राजस्थान के सवाईमाधोपुर तक मिली है। इसके बाद उनका मोबाइल बंद हो गया।एक बच्चा अपने साथ से 18 हजार 500 रुपए लेकर गया है। बड़ौदा थाना पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर बच्चों की तलाश के लिए एक पुलिस टीम रवाना कर दी है। साथही बच्चों को संबंध में सूचना देने वाले व्यक्ति को इनाम दिए जाने की घोषणा कर दी है।
बड़ौदा में संचालित एक निजी स्कूल में पढऩे वाले चार बच्चे निक्की 11 वर्ष पुत्र सुल्तान मीणा कक्षा 6 निवासी वार्ड क्रमांक 15 बड़ौदा,अमित 14 वर्ष पुत्र विजय शर्मा कक्षा 8 निवासी वार्ड क्रमांक 9 बड़ौदा, सोनू उर्फ सोनेश 15 वर्ष पुत्र किशोरीलाल धाकड़ कक्षा 9 निवासी वार्ड क्रमांक 15, विष्णु 12 वर्ष पुत्र पूरण शर्मा कक्षा 7 निवासी बर्धाखुर्द हाल वार्ड क्रमांक 7 बड़ौदा बुधवार को सुबह घर से स्कूल जाने की कहकर निकले थे। लेकिन चारो बच्चे न तो स्कूल पहुंचे और न ही वापस घर लौटे। घर नहीं पहुंचने पर चारो बच्चों के परिजनों ने उनकी स्कूल सहित अन्य सभी जगह तलाश की। मगर चारो बच्चों को कोई अता पता नहीं है। इसके बाद घबराए बच्चों के परिजनों ने बड़ौदा थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई। साथही अपहरण की आशंका भी जताई।
निक्की घर से साथ लेकर गया रुपए
बुधवार सुबह से लापता हुए चारो बच्चों का गुरुवार की रात तक भी कोई पता नहीं है। बताया गया है कि बालक निक्की अपने घर से परिजनों को बिना बताए 18 हजार 500 रुपए लेकर गया है। जिसका पता परिजनों को अलमारी में रखे रुपए गायब मिलने पर चला है। परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने धारा 363 का मामला दर्ज कर बच्चों की तलाश शुरु की।
पुलिस टीम रवाना कर दी
बड़ौदा थाने की एसआई अंकिता भार्गव ने बताया कि चारो बच्चे एक साथ बस से श्योपुर होते हुए सवाईमाधोपुर तक पहुंचे है। सवाईमाधोपुर तक बच्चों की लोकेशन मिली है। लेकिन शाम को उनके पास जो मोबाइल था,वह स्विच ऑफ हो गया है। इसलिए अब उनकी लोकेशन नहीं मिली है। चारों बच्चों का सवाईमाधोपुर होते हुए दिल्ली जाने का अनुमान लग रहा है। इसलिए हमने एक पुलिस टीम को रवाना कर दिया है। जो दिल्ली भी जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो