scriptपेट्रोलपंप को लूटने की साजिश रचते चार बदमाश दबोचे,दो फरार | Four crooks plotting to rob petrol pump, two absconding | Patrika News

पेट्रोलपंप को लूटने की साजिश रचते चार बदमाश दबोचे,दो फरार

locationश्योपुरPublished: Jun 11, 2019 08:26:55 pm

Submitted by:

Laxmi Narayan

-कोतवाली थाना पुलिस की कार्रवाई-दबोचे गए बदमाशों से चोरी की बाइक और हथियार भी बरामद

sheopur

sheopur

श्योपुर
शहर के खातौली रोड स्थित पेट्रोलपंप को लूटने की साजिश रचते हुए चार बदमाशो को कोतवाली थाना पुलिस ने घेराबंदी कर दबोच लिया है। लेकिन दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। पुलिस ने दबोचे गए बदमाशों के कब्जे से चोरी की बाइक और अवैध हथियार भी जब्त किए है। पुलिस ने अंधेरे का फायदा उठाकर भागे बदमाशो को नामजद कर उनकी तलाश शुरु कर दी है।
एसपी नगेन्द्र सिंह ने बताया कि सोमवार की रात को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि बड़ौदा रोड स्थित पानी की टंकी के पास कुछ लोग खातौली रोड स्थित पेट्रोलपंप को लूटने की योजना बना रहे है। इस सूचना पर कार्रवाई के लिए कोतवाली थाने की पुलिस टीम को भेजा गया और पुलिस टीम ने घेराबंदी कर चार बदमाशो को दबोच लिया। लेकिन दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। एसपी ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों ने पूछताछ के दौरान अपने नाम सलीम पुत्र जलालुद्दीन निवासी ईच्छापुरा,शानू पुत्र सलीम निवासी हसनपुरा हवेली श्योपुर, रुपसिंह पुत्र लक्ष्मण गुर्जर निवासी निवासी सेमल्दा हवेली,एहसान पुत्र वहीद निवासी हसनपुरा हवेली श्योपुर बताए है। इनके कब्जे से चोरी की एक बाइक,३१५बोर का एक कट्टा,एक बका,लोहे का सरिया,लाठी मिली है। जबकि जो बदमाश भाग गए है,उनके नाम शहजाद खां उर्फ छोटा घोड़ा निवासी नागदा रोड़ श्योपुर,निम्मो मीणा निवासी बहरावंडा राजस्थान है। पकड़े गए बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर फरार हुए दोनो बदमाशों की तलाश शुरु कर दी है। इस मामले में कोतवाली टीआई जितेन्द्र नगाइच, एएसआई केएम दुबे, प्रआ इदरीश, आरक्षक ज्ञान सिंह, सुभाष की सराहनीय भूमिका रही।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो