scriptचार प्राचार्याे पर गिरी कार्रवाई की गाज,रोकी वेतनवृद्धियां | Four principals fall in action, stalled increments | Patrika News

चार प्राचार्याे पर गिरी कार्रवाई की गाज,रोकी वेतनवृद्धियां

locationश्योपुरPublished: Feb 22, 2020 08:33:33 pm

Submitted by:

Laxmi Narayan

बोर्ड परीक्षा परिणाम खराब रहने पर लोक शिक्षण आयुक्त ने की कार्रवाई

चार प्राचार्याे पर गिरी कार्रवाई की गाज,रोकी वेतनवृद्धियां

चार प्राचार्याे पर गिरी कार्रवाई की गाज,रोकी वेतनवृद्धियां

श्योपुर,
गत वर्ष माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा का परिणाम खराब रहने के कारण जिले के चार स्कूलों के प्राचार्यो पर कार्रवाई की गाज गिर गई। कार्रवाई की यह गाज लोक शिक्षण आयुक्त जयश्रीकियावत ने गिराते हुए चार स्कूलों कन्या उमावि श्योपुर, मॉडल स्कूल श्योपुर तथा उमावि गोहटा के प्राचार्यो के खिलाफ वेतनवृद्धियां रोकने की कार्रवाई कर दी।
यहां बता दें कि शासकीय मॉडल स्कूल श्योपुर का गत वर्ष का बोर्ड परीक्षा परिणाम महज 20 प्रतिशत रहा वहीं शाउमावि गोहटा का 27.88,हाईस्कूल चंद्रपुरा का 30 और कन्या उमावि श्योपुर का परीक्षा परिणाम 40 प्रतिशत रहा। जो काफी खराब था। परीक्षा परिणाम खराब रहने के संबंध में चारो स्कूल प्राचार्यो को नोटिस देते हुए जबाव मांगा गया। मगर चार स्कूल प्राचार्यो के द्वारा जो जबाव दिया गया है,वह संतोषप्रद नहीं था। इसलिए लोक शिक्षण आयुक्त जय श्री कियावत ने शनिवार को मॉडल स्कूल प्राचार्य अशोक खंडेलवाल और चंद्रपुरा हाईस्कूल प्राचार्य सीताराम आदिवासी की तीन-तीन वेतनवृद्धियां रोक दी। वहीं कन्या उमावि श्योपुर के प्राचार्य एमएल गर्ग और गोहटा स्कूल प्राचार्य राहुल शर्मा की दो-दो वेतनवृद्धियां रोकने के आदेश जारी कर दिए।
किस स्कूल का कितना रहा परीक्षा परिणाम
स्कूल का नाम परीक्षा परिणाम
मॉडल स्कूल श्योपुर 20 प्रतिशत
उमावि गोहटा 27.88 प्रतिशत
हाईस्कूल चंद्रपुरा 30 प्रतिशत
कन्या स्कूल श्योपुर 40 प्रतिशत
नोट-प्रदेश का परीक्षा परिणाम 62.05 प्रतिशत रहा था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो