मुक्तिधाम में बंद गौवंश को गौसेवकों ने पुलिस के सहयोग से बाहर निकाला
- ददुनी पंचायत के मुक्तिधाम में बंद था गौवंश

श्योपुर/सोईंकला
ददुनी पंचायत के मुक्तिधाम पर ताला लगाकर गौवंश बंद कर दिया गया। करीब तीन दिन तक गौवंश को गेट पर ताला डालकर बंद रखा गया। भूख-प्यास से तड़पते गौवंश के बंद होने की सूचना पर मौके पर पहुंचे गौ सेवकों ने पुलिस के सहयोग से गौवंश को बाहर निकाला। वहीं पुलिस से दोषी पर कार्रवाई करने की मांग की।
ग्राम ददुनी गुरनवादा मुक्तिधाम में दो गौवंश को किसी अज्ञात व्यक्ति ने तीन दिन से मुक्तिधाम के गेट पर ताला डालकर बंद कर रखा था। गौवंश को भूख प्यास से तड़पता देख ग्रामीणों ने गौ सेवक विष्णु शर्मा को सूचना दी। सूचना पाकर गौ सेवक मुक्तिधाम पहुंचे। पंचायत सचिव को कई बार फोन लगाकर सूचना दी, लेकिन पंचायत सचिव ने फोन नहीं उठाया। इसके बाद गौ सेवकों ने डायल 100 पर सूचना दी। डायल 100 के स्टाफ ने सरचंप भीम सिंह जाट को इस मामले से अवगत करवाया। सरपंच भीम सिंह जाट ने गौ सेवकों व पुलिस के साथ तुरंत मौके पर पहुंचकर मुक्तिधाम का गेट खुलवाकर गौवंश को बाहर निकाला। इस सेवा कार्य में गौ सेवक विष्णु शर्मा, मंयक शर्मा, मुकेश गुर्जर व डायल 100 के स्टाफ का सहयोग रहा।
अब पाइए अपने शहर ( Sheopur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज