script

सीएबी के विरोध में मौन जुलूस निकालकर घेरी कोतवाली

locationश्योपुरPublished: Dec 14, 2019 08:09:45 pm

Submitted by:

jay singh gurjar

नागरिकता संशोधन विधेयक को रद्द करने की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन

सीएबी के विरोध में मौन जुलूस निकालकर घेरी कोतवाली

सीएबी के विरोध में मौन जुलूस निकालकर घेरी कोतवाली

श्योपुर,
नागरिकता संशोधन विधेयक के विरोध में मुस्लिम समाज ने शुक्रवार को शहर में प्रदर्शन किया। इस दौरान शहर में मौन जुलूस निकालकर कोतवाली का घेराव किया और यहां तहसीलदार श्योपुर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया। जिसमें विधेयक को संविधान की मूल भावना के खिलाफ बताते हुए तत्काल रद्द करने की मांग की।

शहर काजी अतीकउल्ला कुर्रेेशी के नेतृत्व में जुमा की नमाज के बाद मुस्लिम समाज के लोग एकत्रित हुए और किला रोड से मौन जुलूस के रूप में सूबात चौराहा, मुख्य बाजार, गुलंबर होते हुए कोतवाली पहुंचे। जुलूस में हाथों में सीएबी कानून वापिस लो जैसे नारे लिखी तख्तियां लेकर लोग चल रहे थे। इस दौरान यहां पहले से मौजूद प्रभारी तहसीलदार भरत नायक ने ज्ञापन लिया। शहर काजी ने ज्ञापन पढ़कर सुनाया, जिसमें कहा गया है कि यह बिल संविधान की मूल भावना के विरोध में है और समानता के अधिकार के विपरीत है। साथ ही मुस्लिमों के साथ असमानता और भेदभाव प्रकट करता है। इस बिल को सुप्रीम कोर्ट में भी चुनौती दी गई है, लिहाजा इस बिल को स्वीकार न किया जाए और इस बिल को पुनर्विचार के लिए संसद को लौटाया जाए। ज्ञापन और प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग मौजूद रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो