scriptमोबाइल पाकर खुश हुई युवती एसपी से बोली थैंक्यू सर | Happy to get mobile, bid queen from the Miss SP | Patrika News

मोबाइल पाकर खुश हुई युवती एसपी से बोली थैंक्यू सर

locationश्योपुरPublished: Apr 16, 2019 09:13:23 pm

Submitted by:

Laxmi Narayan

-युवती का तीन माह पहले गुम हुआ था मोबाइल-पुलिस ने युवती सहित 16 लोगों के गुम हुए मोबाइल ढूंढ निकाले

sheopur

sheopur

श्योपुर,
तीन माह पहले गुम हुए मोबाइल के मिलने की युवती सोनू ने उम्मीद ही छोड़ दी थी। मगर मंगलवार को इस युवती का तब खुशी का ठिकाना नहीं रहा,जब उसे मोबाइल मिलने की खबर देकर पुलिस ने पुलिस कंट्रोलरूम बुलाया जहां एसपी नगेन्द्र सिंह के द्वारा युवती को उसका मोबाइल वापस लौटाया गया। अपना मोबाइल पाकर खुश हुई युवती ने एसपी से थैंक्यू सर कहा।
एसपी नगेन्द्र सिंह ने बताया कि युवती सोनू आर्य सहित १६ लोगों के मोबाइल अलग-अलग स्थानों से गुम हो गए थे। जिनमें एक मोबाइल पर्स सहित गुम हो गया। पर्समें 7 हजार रुपए रखे हुए थे।जिनकी शिकायते मोबाइल मालिको के द्वारा आवेदन देकर संबंधित पुलिस थाने में की गई। इन शिकायतों पर कार्रवाईकरते हुए साइबर सेल की मदद से इन मोबाइलों को ढूंढा गया। जिनमें सफलता मिली। पर्स सहित गुम हुआ मोबाइल भी मिल गया। जिसमें रखे 7 हजार रुपए भी मिल गए।
एसपी ने की साइबर सेल टीम को इनाम देने की घोषणा
एसपी नगेन्द्र सिंह ने बताया कि 1 लाख 60हजार रुपए कीमत के १६ मोबाइलों को बरामद करने में साइबर सेल टीम की अहम भूमिका रही है।इसलिए साइबर सेल टीम को पुरस्कार दिया जाएगा।
पुलिस ने इनके मोबाइल किए बरामद
पुलिस ने दो पुलिसकर्मियों सहित जिन लोगों के मोबाइल ढूंढकर बरामद किए है,उनमें कमलेश मीणा निवासी श्योपुर, दुष्यंत मिश्रा निवासी सरजूपुरा, बछेरी, गिर्राज प्रसाद गोयल, सुनील बैरवा निवासी गुवाड़ी, सोनू आर्य पुत्री छोटूलाल आर्य निवासी गांधीनगर, रनजीत यादव , कैलास सुमन निवासी पांडोला, ओमप्रकाश, कमल जाटव निवासी डाबरसा, कोमल सिंह, ललित कुमार गुप्ता, हेमा जाटव निवासी खोजीपुरा ढोढर, गिरधर गोपाल, मोनू बंसल,मोहित गुप्ता, राहुल गौतम शामिल है। मोबाइल लौटाए जाने के दौरान एएसपी पीएल कुर्वे,एसडीओपी बड़ौदा जीडी शर्मा,कोतवाली टीआईसुनील खेमरिया और रक्षित निरीक्षक भी उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो