scriptखेत में कटी पड़ी सरसों की फसल में आग लगाई | Harvested crop of mustard crop in the field | Patrika News

खेत में कटी पड़ी सरसों की फसल में आग लगाई

locationश्योपुरPublished: Mar 11, 2019 08:49:13 pm

Submitted by:

Laxmi Narayan

श्योपुर के दांतरदा के हार का मामला, पीडि़त किसानों ने मानपुर थाने में दर्ज कराई शिकायत

sheopur

sheopur

श्योपुर/दांतरदा,
खेत में कटी पड़ी तीन वीघा सरसों की फसल में रात्रि के दौरान अज्ञात व्यक्ति ने आग लगा दी।जिससे सरसों की फसल जलकर राख हो गई। जिससे किसान को हजारों का नुकसान हो गया। मामला ग्राम पंचायत दांतरदा के हार का है। पीडि़त किसान ने इस मामले की शिकायत मानपुर थाने में दर्जकराते हुए दोषी का पता लगाकर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाईकी मांग की है।
ग्राम दांतरदा निवासी किसान केदार मीणा छह बीघा खेत में सरसों की फसल खड़ी है। जिसकी इन दिनों कटाई चल रही है। केदार मीणा ने बताया कि तीन वीघा सरसों की फसल कट गई,जो खेत में रखी थी। जबकि शेष तीन वीघा सरसों को काटने का काम चल रहा है। रात्रि के दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने तीन ढेरो में रखी तीन वीघा कटी सरसों की फसल में आग लगा दी। आग दिखने पर आसपास के लोग खेत पर पहुंचे तो आग लगाने वाला व्यक्ति भाग निकला। इसका पता सोमवार को खेत पर पहुंचने पर चला।जिसकी शिकायत मानपुर थाने में दर्जकराई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो