script15 दिन से खराब पड़ा कन्या मिडिल स्कूल का हुआ हैडपंप | Headache of Kanya Middle School worsened for 15 days | Patrika News

15 दिन से खराब पड़ा कन्या मिडिल स्कूल का हुआ हैडपंप

locationश्योपुरPublished: Oct 21, 2019 11:39:38 am

Submitted by:

Anoop Bhargava

– पीएचई विभाग ने नहीं कराया दुरस्त, छात्राएं पीने के पानी के लिए परेशान

sheopur

15 दिन से खराब पड़ा कन्या मिडिल स्कूल का हुआ हैडपंप

श्योपुर/कराहल
कन्या माध्यमिक विद्यालय का हैंडपंप 15 दिन से खराब पड़ा है। जिससे छात्राओं को पढ़ाई छोडकऱ पानी पीने के लिए ब्लॉक कॉलोनी तक जाना पड़ रहा है। हैंडपंप दुरस्त कराने के लिए विद्यालय प्रबंधन पीएचई विभाग को सूचना दे चुका है, लेकिन अब तक हैंडपंप दुरस्त नहीं किया जा सका है।
कन्या माध्यमिक विद्यालय के सामने शिक्षा विभाग के दो अधिकारियों के कार्यालय है। इनमें बीईओ व बीआरसी कार्यालय शामिल है। इसके बाद भी रोजाना बच्चियों को पढ़ाई छोड़ कर ब्लॉक कॉलोनी के हैंडपंप पर पानी पीने के लिए जाना पड़ रहा है। 15 दिन बाद भी पीएचई विभाग ने हैंडपंप दुरस्त कराने की सुध नहीं आई है।
कराहल में पीएचई विभाग का कार्यालय न होने से भी यह दिक्कत आ रही है। पीएचई सब इंजीनियर भी कराहल में नहीं बैठते। सब इंजीनियर श्योपुर में निवास करते हैं इस कारण यहां पीएचई विभाग के मिस्त्री एवं हेल्पर ही तैनात रहते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो