scriptप्रदेश के इस जिले में गिरा पारा और बढ़ी गलन, मौसम प्रेक्षक बोले-बारिश की फिर संभावना | Heavy Rain Alert In Sheopur today | Patrika News
श्योपुर

प्रदेश के इस जिले में गिरा पारा और बढ़ी गलन, मौसम प्रेक्षक बोले-बारिश की फिर संभावना

एक दिन की हल्की राहत के बाद फिर लौटी सर्दी

श्योपुरJan 21, 2020 / 02:57 pm

monu sahu

प्रदेश के इस जिले में गिरा पारा और बढ़ी गलन, मौसम प्रेक्षक बोले-बारिश की फिर संभावना

प्रदेश के इस जिले में गिरा पारा और बढ़ी गलन, मौसम प्रेक्षक बोले-बारिश की फिर संभावना

श्योपुर. एक दिन की हल्की राहत के बाद सोमवार को सर्दी के तैवर फिर तीखे हो गए। यही नहीं तापमान ने भी फिर गोता मारा, जिसके चलते रात के तापमान में 4 डिग्री की गिरावट आई है, वही दिन केा तापमान भी 2 डिग्री गिरा है। वहीं सुबह के समय हल्का कोहरा भी छाया और ओस भी पड़ी। जिससे दृश्यता 50 मीटर के आसपास रही। इसके साथ ही आगामी दिनों में फिर से बारिश की संभावना बन रही है।
सास, बहू और बेटा बनकर ज्वेलरी शॉप पर पहुंचे और 8 मिनट में चुराईं सोने की चार चूडिय़ां

रविवार को न्यूनतम तापमान 10 और अधिकतम तापमान 20 डिग्री होने से सर्दी से हल्की राहत मिली थी। लेकिन रात में मौसम ने फिर पलटा खाया, जिसके कारण न्यूनतम तापमान 4 डिग्री गिरकर 6 डिग्री सेल्सियस पर आया गया। वहीं अधिकत तापमान भी 2 डिग्री गिरकर 18 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। मौसम प्रेक्षक रमेशचंद शर्मा का कहना है कि आगामी दिनों में 22 जनवरी के बारिश की संभावना है, इसके साथ ही फिलहाल सर्दी से राहत की उम्मीद नहीं है।

Home / Sheopur / प्रदेश के इस जिले में गिरा पारा और बढ़ी गलन, मौसम प्रेक्षक बोले-बारिश की फिर संभावना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो