scriptHukumchand Saraf returned the ticket in Sheopur said main apni jansewa se khush hun | MP Election 2023: एक दौर ऐसा भी जब श्योपुर में हुकुमचंद सर्राफ ने लौटा दिया टिकट, बोले- मैं अपनी समाजसेवा से खुश हूं | Patrika News

MP Election 2023: एक दौर ऐसा भी जब श्योपुर में हुकुमचंद सर्राफ ने लौटा दिया टिकट, बोले- मैं अपनी समाजसेवा से खुश हूं

locationश्योपुरPublished: Nov 02, 2023 10:21:41 am

Submitted by:

Sanjana Kumar

आज के दौर में चुनावों के समय राजनीतिक पार्टियों के टिकट पाने के जहां लोग तमाम जतन करते हैं और जब टिकट कट जाता है तो अपनी ही पार्टी से बगावत पर उतर आते हैं, लेकिन एक वो दौर भी था, जब टिकट पाने की लालसा तो दूर लोग पार्टी की ओर से आगे से मिलने वाले टिकट को भी लौटा देते थे...

mp_assembly_election.jpg

आज के दौर में चुनावों के समय राजनीतिक पार्टियों के टिकट पाने के जहां लोग तमाम जतन करते हैं और जब टिकट कट जाता है तो अपनी ही पार्टी से बगावत पर उतर आते हैं, लेकिन एक वो दौर भी था, जब टिकट पाने की लालसा तो दूर लोग पार्टी की ओर से आगे से मिलने वाले टिकट को भी लौटा देते थे। कुछ ऐसा ही अनुकरणीय उदाहरण है श्योपुर विधानसभा का, जहां समाजसेवी हुकुमचंद सर्राफ ने टिकट लेने से इंकार कर दिया और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का काम देखने और समाजसेवा करने की बात कही।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.