scriptमैं समाज का दुश्मन हूं, घर पर नहीं रहूंगा | I am an enemy of society, I will not stay at home | Patrika News

मैं समाज का दुश्मन हूं, घर पर नहीं रहूंगा

locationश्योपुरPublished: Mar 25, 2020 02:08:30 pm

Submitted by:

Laxmi Narayan

सड़क पर आने से नहीं माने लोग तो पुलिस ने कहीं फटकारी लाठी तो कर्ही बनाया मुर्गा

मैं समाज का दुश्मन हूं, घर पर नहीं रहूंगा

मैं समाज का दुश्मन हूं, घर पर नहीं रहूंगा

श्योपुर
लॉकडाउन के दूसरे दिन मंगलवार को पुलिस ने बिना काम सड़क पर घूमने वालों पर जमकर सख्ती दिखाई। आवारा तत्वों को पहले तो पुलिस ने प्यार से समझाते हुए घर पर ही रहने की सलाह दी। मगर जो समझाने पर भी नहीं माने,उन पर पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए कई जगह लाठी फटकारी तो कई जगह पर मुर्गा बनवाया। जबकि ढोढर में पुलिस ने ऐसे लोगों को एक एक पोस्टर पकड़वाकर उनके फोटो खिंचवाए। पोस्टर पर लिखा था -मैं समाज का दुश्मन हूं, घर पर नहीं रहूंगाÓ।
लॉक डाउन के पहले दिन सोमवार को पुलिस की मनाही के बाद भी कई लोग शहर की सड़कों पर बिना काम घूमने नजर आए। जिसकारण पुलिस ने मंगलवार को सख्ती दिखाते हुए शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र में बिना काम घूमते मिले लोगों पर कई जगह लाठी फटकारी तो कई जगह उठक-बैठक लगवाते हुए मुर्गा भी बनाया। उधर ढोढर थाना प्रभारी रीना राजावत ने बगैर सख्ती के ऐसे लोगों को घर पर रोकने का नया तरीका निकाला। ढोढर थाना प्रभारी और उनकी पुलिस टीम ने ऐसे दर्जनभर युवकों को रोककर उन्हें पोस्टर दिया। जिसमें लिखा था कि वे समाज के दुश्मन है। घर पर नहीं रहेगे। फिर उनके फोटो खिंचवाए। ताकि लोग बगैर जरूरी काम के घर से बाहर ना निकले। जबकि रघुनाथपुर थाना प्रभारी नरेन्द्र राजपूत की टीम ने ऐसे लोगो से उठक बैठक लगवाई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो