scriptउपभोक्ताओं को बांटने के बजाए जंगल में फेंक दिए बिजली बिल | Instead of distributing to consumers, electricity bills were thrown in | Patrika News

उपभोक्ताओं को बांटने के बजाए जंगल में फेंक दिए बिजली बिल

locationश्योपुरPublished: Aug 12, 2019 08:40:02 pm

Submitted by:

Anoop Bhargava

– कराहल क्षेत्र की नोनपुरा घाटी के पास पड़े मिले बिजली बिल- जेई बोले मुझे नही है पता, अभी कर्मचारियों को भेजकर दिखवाता हूं

sheopur

उपभोक्ताओं को बांटने के बजाए जंगल में फेंक दिए बिजली बिल

श्योपुर/कराहल
विद्युत वितरण कंपनी की लापरवाही उपभोक्ताओं को भारी पड़ रही है। उपभोक्ताओं तक पहुंचने वाले बिल जंगल में सड़क किनारे फेंके जा रहे हैं। श्योपुर-शिवपुरी हाइवे स्थित नोनपुरा घाटी के पास सोमवार सैंकड़ों की संख्या में बिजली बिल सड़क किनारे पड़े मिले। कर्मचारियों ने बिलों को उपभोक्ता तक पहुंचाने की जगह जंगल में फेंक दिया।
बिल माह जून में जारी किए गए थे जिन्हें माह जुलाई के अंत तक उपभोक्ताओं को भरने थे। उपभोक्ताओं तक बिल नहीं पहुंचने के कारण आखिरी तारीख निकल गई। जिससे उपभोक्ताओं को अब अतिरिक्त चार्ज का भार झेलना पड़ेगा। कराहल क्षेत्र के कई गांव में बिजली बिल नहीं पहुंचने से उपभोक्ता परेशान हैं।
इन गांवों में वितरित होने थे बिल
बिजली बिल बांटने के बजाए जंगल में फेंक दिए गए। उनका वितरण ग्राम सेमरा, निमानियां, कांनरखेड़ा, सहित आसपास के गांवों में किया जाना था, लेकिन विद्युत वितरण कंपनी के कर्मचारियों ने इन्हें बांटने की बजाए श्योपुर शिवपुरी हाइवे के किनारे जंगल में फेंक दिया।
वर्जन
मुझे जानकारी नहीं है। बिल जंगल में कैसे पहुंच गए। यह गंभीर मामला है। अभी कर्मचारियों को भेजकर मामला दिखवाता हूं।
रंजीत सिंह भदौरिया
जेई, विद्युत वितरण कंपनी, कराहल
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो