scriptस्टेरिंग फेल होने से पलटी जीप, 11 घायल | Jeep overturned due to steering failure, 11 injured | Patrika News

स्टेरिंग फेल होने से पलटी जीप, 11 घायल

locationश्योपुरPublished: Sep 18, 2021 08:55:11 pm

Submitted by:

Anoop Bhargava

– गोरस सीप नदी पर हुआ हादसा

स्टेरिंग फेल होने से पलटी जीप, 11 घायल

स्टेरिंग फेल होने से पलटी जीप, 11 घायल

कराहल
गोवर्धन परिक्रमा कर लौट रहे भक्तों की जीप गोरस सीप नदी के मोड़ स्टेरिंग फेल हो जाने से पलट गई। जिसमें सवार ड्राइवर सहित 11 लोग घायल हो गए। जिला बांरा कस्बा थाना के 10 लोगों को हल्की चोट आईं। घायल लोग बस से इलाज के लिए शिवपुरी रवाना हो गए है।
ड्राइवर गंभीर रूप से घायल था इसलिए उसे कराहल अस्पताल में लेकर पहुंचे। हादसा कराहल थाना क्षेत्र में शनिवार की शाम चार बजे हुआ। गोवर्धन की परिक्रमा कर कराहल से राजस्थान लौट कर जा रहे थे। इसी बीच सीप नदी के मोड़ पर जीप की स्टेरिंग फेल हो गई। जीप पलटने के बाद मौके पर पहुंची डायल 100 ने ग्रामीणों की सहायता की। ड्राइवर नरेंद्र पुत्र राजाराम जोशी निवासी पुरानी शिवपुरी गंभीर घायल हो गया जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया।
स्थायी वारंटी को अगरा पुलिस ने पकड़ा
विजयपुर
अगरा पुलिस ने लंबे समय से एक प्रकरण में फ़रार चल रहे आरोपी सियाराम पिता भजन आदिवासी उम्र 35 वर्ष निवासी टिकटोली थाना सेसईपुरा को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय विजयपुर पेश किया गया। कार्रवाई में थाना प्रभारी श्यामवीर सिंह तोमर प्रधान आरक्षक दिनेश राठौर, आरक्षक नीरज गुर्जर की अहम भूमिका रही।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो