scriptश्योपुर में डेढ़ लाख हेक्टेयर में होगी खरीफ की बोवनी | kharif crop 1.5 lakh hectare in Sheopur | Patrika News

श्योपुर में डेढ़ लाख हेक्टेयर में होगी खरीफ की बोवनी

locationश्योपुरPublished: Jun 10, 2019 08:28:48 pm

Submitted by:

jay singh gurjar

श्योपुर में डेढ़ लाख हेक्टेयर में होगी खरीफ की बोवनीसामान्य मानसून की संभावनाओं के बीच कृषि विभाग ने तय किया खरीफ फसलों का लक्ष्य, गत वर्ष की बोवनी से लगभग 12 हजार हेक्टेयर का रकबा बढऩे का लक्ष्य

sheopur

श्योपुर में डेढ़ लाख हेक्टेयर में होगी खरीफ की बोवनी

श्योपुर,
गत वर्ष अच्छे मानसून के बीच अच्छे फसलोत्पादन के बाद अब किसान फिर से खरीफ सीजन की तैयारियों में जुट गए हैं। हालांकि अभी मानसून आने में लगभग एक पखवाड़े का समय बताया जा रहा है, लेकिन किसानों ने खेतों में हंकाई-जुताई प्रारंभ कर दी है, वहीं कृषि विभाग ने भी खरीफ का रकबा तय कर लिया है। इस बार लगभग एक लाख 40 हजार हेक्टेयर में खरीफ बोनी होने का लक्ष्य रखा गया है।
बताया गया है कि कृषि विभाग ने वर्ष 2019 के खरीफ सीजन के लिए तिलहन, दलहन और मोटे अनाजों की बोवनी का जो लक्ष्य प्रस्तावित किया गया है, उसके मुताबिक इस बार 1 लाख 39 हजार 700 हेक्टेयर में बोवनी होगी। विशेष बात यह है कि वर्ष 2018 में खरीफ सीजन में हुई 1 लाख 27 हजार 700 हेक्टेयर के रकबे में बोवनी के एवज में इस बार लगभग 12 हजार हेक्टेयर का रकबा बढ़ाया गया है।

धान और सोयाबीन 30-30 हजार में तो उड़द 25 हजार में
यूं तो खरीफ सीजन में दर्जन भर से अधिक फसलें बोई जाती हैं, लेकिन किसानों का मुख्य फोकस सोयाबीन, धान आदि फसलों पर ही रहता है। इस बार कृषि विभाग ने धान और सोयाबीन का रकबा 30-30 हजार हेक्टेयर में लक्षित किया है, जबकि उड़द की फसल 25 हजार हेक्टेयर में बोई जाएगी। गत वर्ष धान जहां 39 हजार से अधिक रकबे में लगाया गया था, वहीं सोयाबीन लगभग 25 हजार हेक्टेयर में थी।
खरीफ सीजन के लिए फसलों का लक्ष्य प्रस्तावित कर लिया है। किसान भाई भी अपने खेतों में ग्रीष्मकालीन गहरी जुताई करें, ताकि खरीफ बोवनी में लाभ हो।
पी गुजरे
उपसंचालक, कृषि विभाग श्योपुर


खरीफ फसलों का लक्ष्य (रकबा हेक्टेयर में)
फसल हेक्टेयर
सोयाबीन 30000
धान 30000
उड़द 25000
बाजरा 21500
तिल 15000
ग्वार 6500
मक्का 4000
मूंग 3200
अरहर 2000
ज्वार 1500
मूंगफली 1000
कुल 1 लाख 39 हजार 700
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो