श्योपुरPublished: May 14, 2023 01:53:18 pm
Ashtha Awasthi
-गांधीसागर या मुकुंदरा में शिफ्टिंग संभव
-मानसून तक टली चीतों की शिफ्टिंग, फैसला सितंबर में
श्योपुर। मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क से कुछ चीतों को शिफ्ट करने की संभावना फिलहाल टल गई है। अब मानसून के बाद ही संभावना तलाशी जाएगी। दरअसल, पिछले दिनों कूनो का दौरा करने के बाद लौटी विशेषज्ञों की टीम ने एनटीसीए को रिपोर्ट दी है। इसमें कहा गया है कि सितंबर में प्रोजेक्ट की समीक्षा की जाएगी। इसके आधार पर ही चीतों को कूनो से नई बसाहट में भेजने का निर्णय लिया जाएगा। एनटीसीए ने कहा है कि सितंबर में मानसून सीजन खत्म होने के बाद स्थितियों का आकलन किया जाएगा। इसके आधार पर चीतों को नई बसाहट के लिए गांधीसागर और अन्य क्षेत्रों में भेजा जा सकता है।