श्योपुरPublished: Feb 28, 2023 06:52:09 pm
Manish Gite
chambal safari booking-मध्यप्रदेश से राजस्थान की ओर कराई जा रही बोटिंग...। चंबल सफारी में अब बढ़ने लगे टूरिस्ट...।
श्योपुर। मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के कूनो नेशनल पार्क और राजस्थान सवाईमाधोपुर के रणथंभौर नेशनल पार्क के बीच राष्ट्रीय चंबल घडिय़ाल अभयारण्य एक बड़े टूरिज्म कॉरिडोर की कड़ी तो है ही, साथ ही अब यहां हो रही चंबल सफारी भी पर्यटकों को लगातार लुभा रही है। यही वजह है कि राजस्थान की ओर से चंबल में चल रही बोटों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है।