scriptढाबा व किराना दुकानों पर मिली शराब | Liquor found at dhabas and grocery stores | Patrika News

ढाबा व किराना दुकानों पर मिली शराब

locationश्योपुरPublished: Mar 04, 2021 10:58:30 pm

आबकारी दल को छापामारी में हजारों की शराब जब्त
Liquor found at dhabas and grocery stores, news in hindi, mp news, sheopur news

ढाबा व किराना दुकानों पर मिली शराब

ढाबा व किराना दुकानों पर मिली शराब

श्योपुर. आबकारी दल ने वृत्त कराहल के गांव गोरस व कराहल में ढाबा व किराना दुकानों पर दबिश दी। इस दौरान ३१ पाव देशी शराब प्लेन बरामद की गई। आबकारी विभाग ने मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 संशोधित 2000 की धारा 34 (1) के तहत 2 प्रकरण दर्ज किए। प्रकरण में बरामद सामग्री की कुल कीमत 2635 रुपए है।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश समेत जिले में शराब माफिया के खिलाफ शासन ने कड़ाई बरतने व उनके द्वारा बेची रही जहरीली शराब पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। आबकारी विभाग द्वारा दबिश कार्य के साथ साथ आमजन को समझाया जा रहा है कि वे, मधनिषेध के नियमों का पालन करें, यदि अवैध रूप से शराब विक्रय उनके आसपास हो रहा है तो विभाग को सूचना दें। इसके चलते ग्रामीण भी विभाग को सूचना देकर अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करने में मददगार बन रहे हैं।
जिला आबकारी अधिकारी राकेश शर्मा के नेतृत्व में की कार्रवाई के दौरान आबकारी उप निरीक्षक संजीव कुमार धुर्वे, मुख्य आरक्षक कल्याण सिंह जादौन, आरक्षक नरेश पाराशर , राजेन्द्र शर्मा आदि थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो