scriptस्कूल छोड़ प्रभारी मंत्री को ज्ञापन देने पहुंचे मास्साब | Maasab arrived to give a memorandum to the Minister of leaving school | Patrika News
श्योपुर

स्कूल छोड़ प्रभारी मंत्री को ज्ञापन देने पहुंचे मास्साब

परीक्षाओं का समय, लेकिन स्कूल छोड़ प्रभारी मंत्री को ज्ञापन देने पहुंचे मास्साबअध्यापक कांग्रेस के बैनर तले अध्यापकों ने ज्ञापन देकर मांगा सातवां वेतनमान

श्योपुरMar 01, 2019 / 08:05 pm

jay singh gurjar

sheopur

स्कूल छोड़ प्रभारी मंत्री को ज्ञापन देने पहुंचे मास्साब

परीक्षाओं का समय, लेकिन स्कूल छोड़ प्रभारी मंत्री को ज्ञापन देने पहुंचे मास्साब
अध्यापक कांग्रेस के बैनर तले अध्यापकों ने ज्ञापन देकर मांगा सातवां वेतनमान
श्योपुर,
परीक्षाओं का समय चल रहा है और शासन-प्रशासन ने सभी शिक्षकों को स्कूलों में ही रहने की हिदायत दी हुई है, लेकिन कई शिक्षकों की नेतागिरी इस दौर में भी चल रही है। ऐसी ही स्थिति गुरुवार को भी देखने को मिली जब स्कूल के समय में बच्चों को पढ़ाने के बजाय अपनी ड्यूटी छोड़ कुछ अध्यापक श्योपुर आए और प्रभारी मंत्री लाखन सिंह यादव को ज्ञापन देने पहुंच गए।
पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस पर दोपहर एक बजे के आसपास अध्यापक कांग्रेस के बैनर तले अध्यापकों ने प्रभारी मंत्री को ज्ञापन सौंपकर अपनी विभिन्न मांगे रखी। अपने ज्ञापन में अध्यापकों ने छठवें वेतनमान का एरियर, सातवें वेतनमान के लिए एंपलाइ कोड सहित कई अन्य मांगे उल्लेखित की है। ज्ञापन देने वालों में अध्यापक कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष लखन गर्ग और जिलाध्यक्ष मो.आजाद सहित अन्य अध्यापकगण मौजूद रहे।

Home / Sheopur / स्कूल छोड़ प्रभारी मंत्री को ज्ञापन देने पहुंचे मास्साब

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो