scriptसबरी मंदिर आश्रम की जमीन को दबंग से मुफ्त कराने सौपा ज्ञापन | Memorandum submitted to make Sabari Mandir Ashram land free from domi | Patrika News

सबरी मंदिर आश्रम की जमीन को दबंग से मुफ्त कराने सौपा ज्ञापन

locationश्योपुरPublished: Jul 14, 2020 10:50:19 am

Submitted by:

Anoop Bhargava

– सहरिया समाज ने एसडीएम के नाम तहसीलदार को दिया ज्ञापन

सबरी मंदिर आश्रम की जमीन को दबंग से मुफ्त कराने सौपा ज्ञापन

सबरी मंदिर आश्रम की जमीन को दबंग से मुफ्त कराने सौपा ज्ञापन

कराहल
सबरी माता मंदिर आश्रम के लिए आवंटित शिवपुरी श्योपुर हाईवे की छह बीघा जमीन पर धान की पौध रौपने वाले दबंग पर कार्रवाई करने को लेकर सहरिया समाज ने एसडीएम के नाम तहसीलदार शिवराज मीणा को ज्ञापन सौंपा। मध्यप्रदेश सहरिया विकास परिषद के तत्वावधान में सहरिया समाज ने भूमि से कब्जा हटाने की मांग रखी।
वर्ष 2018 में सहरिया समाज को सबरी मात्रा मंदिर आश्रम के लिए भूमि आवंटित हुई थी। एक साल पहले आवंटित भूमि पर हंसराज जाट ने कब्जा कर लिया था, लेकिन एंटी भूमाफिया अभियान के दौरान कब्जे को हटा दिया गया था, लेकिन आठ माहबाद फिर हंसराज जाट ने बाउण्ड्रीवाल ओर तार फेंसिंग कर धान की पौध रोप दी। सहरिया विकास परिषद के प्रदेश संयोजक मुकेश मल्होत्रा के साथ मिलकर सहरिया समाज ने ज्ञापन सौपा। तहसीलदार शिवराज सिंह मीणा ने आश्वसन दिया कि कब्जाधारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
ज्ञापन पत्र देने वालों में सहरिया विकास परिषद के ग्वालियर से आए भगवान लाल उर्फ भग्गू भैया, जिला पंचायत सदस्य सहरिया विकास परिषद के संगठन महामंत्री, सहरिया विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष हरनाथ देवरिया, प्रदेश सचिव रामचरण गोबरिया, अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला अध्यक्ष नंदकिशोर आदिवासी, 84 महापंचायत के उपाध्यक्ष रामजी लाल पटेल, ग्राम पंचायत जमुनिया के सरपंच रामकिशोर, बाढ़ पंचायत के सरपंच सत्यवान बुधिया सहरिया विकास परिषद के श्योपुर जिला अध्यक्ष संजय कुमार बाजूला शामिल थे ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो