script

पारा फिर 44 पर, दिन भर चली गर्म हवाएं

locationश्योपुरPublished: May 07, 2019 08:30:07 pm

Submitted by:

jay singh gurjar

पारा फिर 44 पर, दिन भर चली गर्म हवाएंचार दिन में पांच डिग्री चढ़ा पारा, तीखे हुए गर्मी के तैवर

sheopur

पारा फिर 44 पर, दिन भर चली गर्म हवाएं

श्योपुर,
बीते सप्ताह नर्म हुए गर्मी के तैवर अब फिर तीखे हो गए हैं। मंगलवार को पारा एक बार फिर 44 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, वहीं गर्म हवाओं के थपेड़ों ने लोगों को बेहाल किया। बीते सप्ताह आंधी-बारिश से तापमान में आई गिरावट के बाद अब स्थिति यह है कि बीते चार दिनों में अधिकतम तापमान 5 डिग्री तक बढ़ गया है। यही वजह है कि 4 मई को अधिकतम तापमान 39 डिग्री पर था, जो 7 मई को 44 डिग्री पर पहुंच गया।
मंगलवार को भी आखातीज के सहालग पर सुबह से ही तीखी धूप और गर्म हवाओं से लोग बेहाल नजर आए। यही वजह रही कि शादी-समारोह का दिन होने के चलते लोगों को तेज गर्मी और धूप से काफी परेशानियां आई। जैसे जैसे दिन चढ़ा धूप तेज होती गई और पारा 44 डिग्री पर पहुंच गया। हालांकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस पर स्थिर रहा, लेकिन अधिकतम तापमान बढऩे से घरों में भी कूलर-पंखे बेअसर नजर आए। मौसम प्रेक्षक रमेशचंद शर्मा का कहना है कि आगामी दिनों में तापमान में और बढ़ोत्तरी की संभावना है।

यूं रहा मई माह का पहला सप्ताह
दिनांक न्यूनतम अधिकतम
1 मई 27.0 41.0
2 मई 27.4 42.0
3 मई 28.0 39.0
4 मई 27.0 39.0
5 मई 23.0 40.0
6 मई 26.0 43.0
7 मई 26.0 44.0

ट्रेंडिंग वीडियो