एक ही रात में दो घरों में हुई चोरी की वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर चोरों की तलाश में जुट गई। सबसे पहले उमेश गुर्जर पुत्र प्रभू गुर्जर के घर को चोरों ने निशाना बनाया। चोर घर के पीछे की दीवार तोड़कर अंदर घुसे। चोर बक्सा तोड़कर 40 हजार रुपए नगद, एक सोने की नजरिया, सोने की नथ, सोने की जंजीर, एक जोड़ी चांदी की तोडिया, एक जोड़ी बिछिया चुराकर ले गए है। उमेश गुर्जर ने बताया कि 40 हजार रुपए वह उधार लेकर आए थे। जो बुधवार को उसे किसी को देने थे। उमेश ने ये भी बताया कि चोर घर से 1 लाख रुपए से ज्यादा के जेवरात भी चुरा ले गए हैं।
अब लगेगा बिजली बिल का झटका, अप्रैल से ज्यादा आएगा आपके घर का बिजली बिल
दूसरी वारदात गांव में ही रहने वाले रामनिवास गुर्जर पुत्र जगदेव गुर्जर के घर पर हुई। रामनिवास के घर में भी चोर दीवार तोड़कर दाखिल हुए और घर से चांदी के कड़े 400 ग्राम, करधोनी 200 ग्राम, सोने की एक नथ, चांदी के बिछिया और सोने की बाली के साथ 10 हजार रुपए नगद लेकर चंपत हो गए। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरु कर दी है। वहीं एक ही रात में दो घरों में हुई चोरी की वारदात से ग्रामीणों दहशत के साथ ही आक्रोश भी है।