श्योपुर

लापता युवक की चंबल नदी में मिली क्षत विक्षत्त लाश

तीन दिन से लापता था मृतक युवक,राजस्थान की खंडार थाना पुलिस ने लाश को नदी से निकालकर पीएम के बाद परिजनों के किया सुपुर्द

श्योपुरMay 27, 2019 / 08:28 pm

Laxmi Narayan

sheopur

श्योपुर,
देहात थाना क्षेत्र के ग्राम सोंठवा निवासी एक युवक की लाश रविवार को चंबल नदी में क्षत विक्षत्त मिली है। राजस्थान सीमा में मिली युवक की लाश को राजस्थान की खंडार थाना पुलिस ने चंबल नदी से निकालकर पीएम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। मृतक युवक तीन दिन से लापता था और उसका मानसिक संतुलन भी ठीक नहीं बताया जा रहा है।
पुलिस के मुताबिक ग्राम सोंठवा निवासी गोविंद 26 वर्ष पुत्र रमेश नायक 23 मई को घर से अचानक लापता हो गया। परिजन उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं होने की बात बता रहे है। परिजनों ने उसकी तलाश भी की।मगर उसका पता नहीं चला। रविवार सुबह गोविंद की लाश चंबल नदी में पुल के पास राजस्थान सीमा मिली। लाश काफी क्षत विक्षत्त थी।उसका गर्दन धड़ से अलग और कमर के ऊपर का हिस्सा भी गायब था। ऐसा अंदेशा जताया जा रहा है कि शव को मगरमच्छों ने क्षत विक्षत्त किया है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.