श्योपुर

सोईंकला में बंदरों का आंतक, तीन बच्चों को काटा

– बंदरों को पकडऩे की नहीं हो रही कार्रवाई- ग्रामीणों ने की सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत

श्योपुरMar 02, 2019 / 01:47 pm

Laxmi Narayan

sheopur

सोंईकलां,
श्योपुर विकासखंड के सोंईकलां कस्बे के लोग बंदरो के आतंक से भयभीत बने है। कारण यह है कि यह आतंकी बंदर अब लोगो को हमला कर घायल भी कर रहे है। शुक्रवार को तीन बच्चों को इन बंदरो ने हमला कर घायल कर दिया। इसके बाद भी इन बंदरो को पकडऩे के लिए कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
खास बात यह है कि ग्रामीण इन बंदरो को पकड़े जाने के संबंध में सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत कर चुके है। वावजूद इसके, ग्रामीणों की इस परेशानी के लिए विभागीय अफसर कोई ध्यान नहीं दे रहे है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां बंदरो का आतंक काफी दिनों से है। लेकिन अब बंदरो की संख्या ज्यादा हो गई है। इसलिए आतंक भी ज्यादा बढ़ गया है। जिसकारण ये बंदर अब घरों में घुसकर न सिर्फ नुकसान कर रहे है,बल्कि इनको भगाने पर ये हमला करने से भी नहीं चूके रहे है। शुक्रवार को कस्बे के बैरवा मोहल्ला निवासी दो बालिका प्रीति बैरवा और दिव्यांसी बैरवा तथा एक बालक मुकेश बैरवा को तब बंदरो ने हमला कर घायल कर दिया,जब ये तीनो बच्चे अपने घर की छत पर सुबह के समय धूप खाने के लिए बैठे थे। आसपास के लोगो ने बंदरो को भगाकर इन बच्चों को छुड़ाया और इलाज के लिए डॉक्टर के पास लेकर पहुंचे। ग्रामीणों ने प्रशासन से बंदरो को पकड़कर जंगल में छुड़वाए जाने की मांग की है।

Home / Sheopur / सोईंकला में बंदरों का आंतक, तीन बच्चों को काटा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.