श्योपुर

बच्ची को भर्ती न कराने पर अड़ी मां, पुलिस की मदद से कराया भर्ती

आंगनबाड़ी केन्द्र बंद मिलने पर ६ का तीन-तीन दिन का वेतन राजसात
Mother adamant on not getting the girl admitted, got admitted with the help of police, news in hindi, mp news, sheopur news

श्योपुरJun 10, 2021 / 10:57 pm

संजय तोमर

बच्ची को भर्ती न कराने पर अड़ी मां, पुलिस की मदद से कराया भर्ती

विजयपुर. गसवानी सेक्टर के आंगनबाड़ी केन्द्र खुर्रका में एक कुपोषित बच्ची को एनआरसी में भर्ती कराने से परिजनों द्वारा इनकार किए जाने पर महिला एवं बाल विकास की टीम को पुलिस बुलानी पड़ी। हालांकि महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी राघवेन्द्र धाकड़ ने परिजनों को काफी समझाया, लेकिन वह बच्चों को एनआरसी ले जाने को तैयार नहीं थे। पुलिस की मदद से परिजन बच्चों को एनआरसी ले जाने के लिए राजी हुए।
परियोजना अधिकारी राघवेन्द्र धाकड एवं सेक्टर पर्यवेक्षक ज्योति चतुर्वेदी ने अगरा सेक्टर के साथ गसवानी सेक्टर के आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान अगरा सेक्टर के आंगनबाड़ी केन्द्र पैरा की कार्यकर्ता , किरवारा केन्द्र की कार्यकर्ता एवं सहायिका, नैनागढ़ केन्द्र की कार्यकर्ता एवं लारदेह केन्द्र की कार्यकर्ता अनुपस्थित मिली।
इस पर परियोजना अधिकारी राघवेन्द्र धाकड ने कार्रवाई करते हुए सभी को कारण बताओ नोटिस के साथ तीन-तीन दिन का मानदेय राजसात करने की कार्रवाई की। परियोजना अधिकारी ने पैरा आंगनबाड़ी केन्द्र एवं जखौदा आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चों का वजन भी कराया। गसवानी सेक्टर में आंगनबाड़ी केन्द्र खुर्रका की अतिकुपोषित बच्ची साक्षी पुत्री रामवीर आदिवासी उम्र 13 माह एवं चिलवानी आंगनबाड़ी केन्द्र से भागचंद पुत्र सीताराम आदिवासी उम्र ढाई साल को एनआरसी में भर्ती कराने के लिए परिजन तैयार नहीं थे तब परियोजना अधिकारी ने गसवानी पुलिस की मदद और पुलिस के सहयोग से दोनों अतिकुपोषित बच्चों को विजयपुर एनआरसी केन्द्र में भर्ती कराया।

Home / Sheopur / बच्ची को भर्ती न कराने पर अड़ी मां, पुलिस की मदद से कराया भर्ती

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.