script

किसी विषय में परेशानी तो हेल्पलाइन पर मिलेगी हेल्प

locationश्योपुरPublished: Jan 15, 2018 02:22:11 pm

Submitted by:

shyamendra parihar

बोर्ड परीक्षाओं को लेकर माध्यमिक शिक्षा मंडल की शुरू होगी हेल्पलाइन, विशेषज्ञ करेंगे छात्रों की समस्याओं का समाधान

mp baord, mp board news, exam alert, sheopur news, sheopur news hindi, mp news hindi
श्योपुर । आगामी मार्च में होने वाली 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं से संबंधित समस्याओं के साथ ही किसी भी विषय में होने वाली परेशानी को लेकर अब छात्र-छात्राएं सीधे माध्यमिक शिक्षा मंडल से हेल्प ले सकेंगे। इसके लिए मंडल द्वारा हेल्पलाइन शुरू की जा रही है, जिसके लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किए गए हैं।

बताया गया है कि छात्रों में परीक्षा को लेकर किसी तरह का तनाव न रहे और समय रहते समाधान हो, इसलिए माध्यमिक शिक्षा मंडल की हेल्पलाइन 15 जनवरी से काम शुरू कर देगी। बोर्ड परीक्षा की तैयारियों और अच्छे अंक में परीक्षार्थियों को मदद मिल सकेगी। हेल्पलाइन का संचालन फरवरी के दूसरे सप्ताह तक होगा। सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक संचालित होने वाले हेल्पलाइन में तीन शिफ्टों में मंडल के काउंसलर और विषय विशेषज्ञ फोन व टोल फ्री नंबर पर उपलब्ध रहेंगे। जिले में इस बार दोनों कक्षाओं में 11 हजार से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा देंगे, जिन्हें भी इस हेल्पलाइन से लाभ मिल सकेगा। बताया गया है कि मंडल द्वारा जो हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं, उनमें फोन नंबर 0755-2570248 व 2570258 शामिल है, जबकि टोल फ्री नंबर 18 002330175 जारी किए गए हैं। इन नंबरों पर छात्र-छात्राएं सलाह ले सकेंगे और अपनी समस्याएं बता सकेंगे।

ये होगा जिले में बोर्ड परीक्षा में खास
-मार्च माह में होगी 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं।
-जिले में 11 हजार 382 छात्र-छात्राएं देंगे परीक्षा।
-जिले में 30 केंद्रों पर होगी बोर्ड परीक्षाएं।
-जिले में 7 हजार 132 विद्यार्थी देंगे 10वीं की परीक्षा।
-जिले में 4 हजार 250 विद्यार्थी देंगे 12वीं की परीक्षा
किशोरी बालिकाओं को मिलेगा पोषण आहार
सबला योजनांतर्गत 11 से 14 वर्ष की शाला त्यागी एवं 14 से 18 वर्ष की समस्त किशोरी बालिकाओं को आंगनवाडी़ केन्द्रों के माध्यम से पूरक पोषण आहार ्रप्रदाय किया जा रहा है। किन्तु भारत सरकार के नवीन निर्देशों के अनुसार सबला योजनांतर्गत अब केवल 11 से 14 वर्ष तक की शाला त्यागी किशोरी बालिकाओं को ही पूरक पोषण आहार प्रदाय किया जाएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो