script

MP ELECTION 2018: आठ दशक पार करने वाले मतदाता भी तैयार, फिर करेंगे मतदान

locationश्योपुरPublished: Nov 05, 2018 05:36:15 pm

Submitted by:

Gaurav Sen

MP ELECTION 2018: आठ दशक पार करने वाले मतदाता भी तैयार, फिर करेंगे मतदान

mp election 2018 older voter list sheopur district

MP ELECTION 2018: आठ दशक पार करने वाले मतदाता भी तैयार, फिर करेंगे मतदान

श्योपुर। जहां एक तरफ प्रशासन मतदान के प्रति लोगों में जागरुकता लाने के लिए प्रयास कर रहा है। वहीं दूसरी तरफ जिले में ऐसे भी मतदाता मौजूद हैं, जो अपनी जिंदगी के 8 दशक पूरा कर चुके हैं। इसके बाद भी उनमें मतदान करने के प्रति हौसला कम नहीं हुआ है। 80 साल की उम्र पार कर चुके जिले की दोनों विधानसभाओं के 1756 मतदाता इस बार भी विधानसभा चुनाव में मतदान करेंगे।

जिला निर्वाचन कार्यालय के मुताबिक जिले में श्योपुर और विजयपुर के रूप में दो विधानसभा क्षेत्र में मौजूद है। श्योपुर विधानसभा में जहां इस बार 1 लाख 17 हजार 774 पुरुष मतदाता और 1 लाख 6 हजार 736 महिला मतदाता मतदान करेंगे। वहीं विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में 117314 में पुरुष मतदाता और 103145 महिला मतदाता मतदान करेंगे। इन मतदाताओं में 80 साल की उम्र के 1756 मतदाता शामिल हैं। श्योपुर विधानसभा क्षेत्र में 80 साल के 315 पुरुष मतदाता और 554 महिला मतदाता हैं। जबकि विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में 80 साल के 282 पुरुष मतदाता और 605 महिला मतदाता हैं।

जिले में 20 से 29 साल के मतदाता सबसे ज्यादा
जिले में इस बार के विधानसभा चुनाव में 20 से 29 साल की उम्र के मतदाताओं की संख्या सबसे ज्यादा है। श्योपुर विधानसभा क्षेत्र में 18 से 19 साल की उम्र के 4547 पुरुष, 3893 महिला मतदाता हैं। वहीं 20 से 29 साल की उम्र के 40483 पुरुष, 37032 महिला मतदाता, 30 से 39 साल की उम्र के 33113 पुरुष मतदाता, 27873 महिला मतदाता, 40 से 49 साल की उम्र के 20657 पुरुष, 18905 महिला मतदाता हैं, जबकि 50 से 59 साल की उम्र के 11380 पुरुष, 10127 महिला मतदाता और 60 से 69 उम्र के 5519 पुरुष, 5769 महिला मतदाता हैं। इसी प्रकार विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में 18 से 19 साल की उम्र के 4672 पुरुष, 4635महिला मतदाता हैं, जबकि 20 से 29 साल की उम्र के 42829 पुरुष और 37178 महिला मतदाता हैं। इसके अलावा 40 से 49 साल के 36348 मतदाता, 50 से 59 साल के 19707 मतदाता और 60 से 69 साल के 11057 मतदाता मौजूद हैं।


श्योपुर विस में आयुवार मतदाता

मतदाताओं की आयुपुरुषमहिला
18 से 19 वर्ष45473893
20 से 29 वर्ष4048337032
30 से 39 वर्ष3311327873
40 से 49 वर्ष2065718905
50 से 59 वर्ष1138010127
60 से 69 वर्ष55195769
70 से 79 वर्ष17602583
80 वर्ष315554
योग117774106736

विजयपुर विस में आयुवार मतदाता

मतदाताओं की आयुपुरुषमहिला
18 से 19 वर्ष46724635
20 से 29 वर्ष4282937178
30 से 39 वर्ष3258426414
40 से 49 वर्ष1940616942
50 से 59 वर्ष104589249
60 से 69 वर्ष53295728
70 से 79 वर्ष17542394
80 वर्ष282605
योग117314103145

 

mp election 2018 older voter list sheopur district
कभी नहीं छोड़ा मतदान करना
ब से मतदान करने का अधिकार मिला है, तब से ही मतदान करता आया हूं। मतदान करने का मौका कभी नहीं छोड़ा। विधानसभा चुनाव में भी मतदान करने के लिए जाऊंगा।
बालाराम गौतम, (75) श्योपुर
mp election 2018 older voter list sheopur district

हर बार किया मतदान
जो भी चुनाव हो, मैं उसमें मताधिकार का उपयोग करते हुए आया हूं। 28 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के मतदान के दौरान भी मतदान करने के लिए जरूर जाऊंगा।
बाबूलाल मीणा, (80) लूंड

ट्रेंडिंग वीडियो